Dhar News: मुक्तिधाम में मृत युवक की खोपड़ी से तंत्र-मंत्र, शराब-नींबू और चावल मिले, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात
Dhar News: मुक्तिधाम में मृत युवक की खोपड़ी से तंत्र-मंत्र, शराब-नींबू और चावल मिले, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात
Dhar News/Image Source: IBC24
- मृत युवक की खोपड़ी से तंत्र-मंत्र,
- शराब-नींबू और हड्डियां मिलीं,
- जांच में जुटी पुलिस,
धार: Dhar News: धार जिले के बदनावर में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र का ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके मृतक सदस्य की खोपड़ी निकालकर मुक्तिधाम में तंत्र क्रिया की गई।
Read More : पति को छोड़ आती थी महिला, फिर अकरम करता था ये गन्दा काम, CCTV से खुला नकाबपोश का राज
Dhar News: मामला बदनावर नगर के नागेश्वर मुक्तिधाम का है। शनिवार को पूर्व पार्षद प्रकाश निनामा के पुत्र रवि निनामा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार इसी मुक्तिधाम में किया था। लेकिन रविवार सुबह जब परिवारजन मुक्तिधाम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मृतक की खोपड़ी अलग रखी गई थी।
Dhar News: खोपड़ी के पास दो गिलास शराब, पांच कटे हुए नींबू जिन पर सिंदूर लगा था, चावल, चिरौंजी, हरे नींबू की माला और अन्य हड्डियां रखी हुई थीं। परिजनों का आरोप है कि किसी ने तंत्र-मंत्र के लिए यह अंधविश्वासी क्रिया की है। उन्होंने दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।

Facebook



