Dhar News: दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए दो भाई नर्मदा नदी में डूबे, परिजनों ने किया शव बरामद, परिवार में शोक की लहर

Dhar News: दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए दो भाई नर्मदा नदी में डूबे, परिजनों ने किया शव बरामद, परिवार में शोक की लहर

Dhar News: दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए दो भाई नर्मदा नदी में डूबे, परिजनों ने किया शव बरामद, परिवार में शोक की लहर

Dhar News/Image source: IBC24


Reported By: Amit Verma,
Modified Date: August 20, 2025 / 01:05 pm IST
Published Date: August 20, 2025 1:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो भाई नर्मदा नदी में डूबे,
  • परिजनों ने किया शव बरामद,
  • परिवार में शोक की लहर,

धार: Dhar News: धार जिले के डही थाना अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जहां अपनी दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए 19 वर्षीय युवक और उसके 13 वर्षीय छोटे भाई की नर्मदा नदी में डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह घटना 20 अगस्त की सुबह की है जब डही के धरम राय रोड निवासी सस्तिया परिवार के लोग अपनी दिवंगत बुजुर्ग महिला की अस्थियां विसर्जित करने कातरखेड़ा स्थित नर्मदा नदी तट पर पहुंचे थे।

Read More : पति ने पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज में जलाया, लापता परिवार का रहस्य खुला, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार

Dhar News: अस्थि विसर्जन के दौरान 13 वर्षीय आकाश पिता मुकेश सस्तिया नर्मदा नदी में नहाने गया और गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में उसका बड़ा भाई 19 वर्षीय हिमेश पिता मुकेश सस्तिया भी नदी में कूद गया लेकिन तेज बहाव और गहराई के चलते वह भी डूब गया। दोनों को डूबता देख उनके दादा कालू सिंह ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। दोनों सगे भाइयों की नर्मदा के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों के शव बाहर निकाले और डही के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

Read More : नए तीन मंत्रियों को मिलेगा कौन सा विभाग?.. आज ही साफ़ हो जाएगी तस्वीर!.. स्कूल शिक्षा मंत्रालय के लिए इस मंत्री की चर्चा

Dhar News: इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। अपने घर के दो चिरागों को खो देने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों मृतक भाई अलीराजपुर में अपने पिता मुकेश सस्तिया जो होमगार्ड में पदस्थ हैं के साथ रहकर पढ़ाई कर रहे थे और अपनी दादी के निधन के बाद डही आए थे। इधर मृतकों के पिता मुकेश सस्तिया उस समय इंदौर में होमगार्ड की ट्रेनिंग में थे। घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत डही के लिए रवाना हो गए। प्रशासन की ओर से डही अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।