Dhar Road Accident: तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर! एक की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर...Dhar Road Accident: High speed car hits bike riders! One died tragically, three seriously
Dhar Road Accident | Image Source | IBC24
- तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर,
- एक की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल,
- ग्रामीणों ने चक्काजाम कर किया प्रदर्शन,
धार: Dhar Road Accident: जिले के राजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम धुलेट में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
Dhar Road Accident: जानकारी के अनुसार धुलेट निवासी केसु जी चोयल अपनी बाइक से राजगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान झाबुआ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार ने आगे चल रही एक अन्य बाइक पर सवार तीन लोगों को भी कुचल दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवारों को लगभग 50 फीट तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में केसु जी चोयल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि झाबुआ जिले के निवासी तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Dhar Road Accident: हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन कुछ दूरी पर राहगीरों ने उसे रोक लिया। चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने धुलेट बस स्टैंड क्षेत्र में फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर लगभग एक घंटे तक सड़क के दोनों ओर यातायात पूरी तरह बाधित रहा जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
Dhar Road Accident: सूचना मिलने पर राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाइश दी। वहीं सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार, तहसीलदार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन व ग्रामीणों के बीच बातचीत के बाद चक्काजाम समाप्त किया।

Facebook



