रिश्ते हुए कलंकित! जलती लकड़ियों को देख हैरान हुए लोग, मामले का खुलासा होने के बाद रह जाएंगे दंग

Dhar pati patni news धार जिले के कुक्षी क्षेत्र में पत्नी की निर्मम हत्या कर पति द्वारा उसके शव को जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है

रिश्ते हुए कलंकित! जलती लकड़ियों को देख हैरान हुए लोग, मामले का खुलासा होने के बाद रह जाएंगे दंग

Gwalior Fire News Today

Modified Date: April 22, 2023 / 05:05 pm IST
Published Date: April 22, 2023 4:25 pm IST

Dhar pati patni news: धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी क्षेत्र में पत्नी की निर्मम हत्या कर पति द्वारा उसके शव को जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल 17 अप्रैल को पति-पत्नी में विवाद के बाद पति ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी और घर के पीछे ही सूखी लकड़ियों की मदद से उसके शव को जला दिया। 35 वर्षीय मृतिका दया भाई के बारे में जब ग्रामीणों और मृतिका के भाई ने जब पति राधू से पूछताछ की तो अलग-अलग जवाब देकर गुमराह करने लगा शंका होने पर मृतिका के भाई ने पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी दर्ज कराई।

Dhar pati patni news: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेंद्र पाटीदार ने बताया की कुक्षी के ग्राम डेहर में दंपत्ति के बीच में हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं सबूत छुपाने के लिए आरोपी पति ने पत्नी को रात के अंधेरे में आग के हवाले कर दिया। पूरी घटना 17 अप्रैल की बताई जा रही हैं। जिसके बाद से ही महिला को गांव में नहीं देखा गया। इधर ग्रामीणों के पूछने पर पति बेवकूफ बनाते हुए गांव से बाहर जाने की बात कहता रहा। वहीं मृत महिला का भाई जब पूछने के लिए आया तो उसे नर्मदा की परिक्रम पर पत्नी के जाने की जानकारी दी।

Dhar pati patni news: जब महिला के भाई को शंका हुई तो निसरपुर पुलिस चौकी टीम को सूचना दी। जिसके बाद 21 अप्रैल को दोपहर के समय कुक्षी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पति राधु पिता अनसिंह उम्र 40 साल से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और मारपीट कर पत्नी को आग के हवाले करने की बात बताई। घटना के अनुसार गाम डेहर के फलिया पिपरीपुरा में आरोपी पति राधु किराने की दुकान संचालित करता हैं। गांव में आरोपी के दो घर 400 मीटर के अंदर बने हुए है।

 ⁠

Dhar pati patni news: 17 अप्रैल को रात में ग्रामीणों ने पति व पत्नी को झगडते हुए देखा था, जिसके बाद से ही महिला दयाबाई उम्र 35 साल नहीं मिली। शुरुआत पूछताछ में पति राधु ने पुलिस को बताया कि झगड़े के बाद उसने हत्या कर दी थी, साथ ही शव छुपाने की नियत से आरोपी ने घर के पास स्थित स्कूल के पीछे शव को जला दिया था। पति राधु की यह दूसरी पत्नी हैं, जिसका 12 साल का बेटा भी है।

Dhar pati patni news: दरअसल मृतिका के पति राधु के घर के पास स्कूल के समीप दो ट्राली लकड़ी रखी हुई थी। हत्या के बाद पति ने इन लकड़ियों का उपयोग करते हुए महिला को जला दिया। सुबह जलती हुई लकड़ियों को देखकर गांव के लोगों ने पूछा तो राधु ने कहा कि एक सांप परेशान करता था, जिसके कारण ही उसे मार दिया। इधर पूरे मामले में पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। महिला को जलाए हुए स्थान के समीप पुलिस को कुछ हडिडयां मिली हैं, जिन्हें जप्त करते हुए लैब जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पंचनामा बनाने के साथ ही पति राधु से ही आगे की पूछताछ कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- इस बात का आतंकियों ने उठाया फायदा, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर शिवसेना ने लगाया आरोप

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में उत्साह के साथ मनाई गई ईद, डल झील के पास हुई नमाज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...