Sala fired on Jija in Dhar for sowing on the field
धार। सरदारपुर थाना अंतर्गत ग्राम बड़ोदिया में खेत पर बोवनी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस विवाद में आपस में जमकर मारपीट के साथ ही बंदूक से गोली चल गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरदारपुर थाना अंतर्गत ग्राम बड़ोदिया के शंकर उसके साले संजय के खेत पर दोपहर में बोवनी करने के लिए गया था। वहीं उसके साले संजय व देवीलाल नामक व्यक्ति का खेत की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोपहर में शंकर जब खेत पर बोवनी करने पहुंचा तो देवीलाल व उसके पुत्र ने शंकर पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों में जमकर मारपीट हुई और एक पक्ष के द्वारा बंदूक से फायर किया गया, जिसमें 12 बोर बंदूक के छर्रे शंकर पाटीदार को लगे और शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल शंकर को परिजन तुरंत उपचार के लिए सरदारपुर शासकीय अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल शंकर को इंदौर रेफर किया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौका स्थल ग्राम बड़ोदिया पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के अनुसार ग्राम बड़ोदिया में हुए जमीनी विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई तथा गोली भी चली। इसमें एक व्यक्ति को गोली लगी तथा मारपीट में दोनों ही पक्षों के लोग घायल हैं। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है तथा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई भी कर रही है। IBC24 से अमित वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें