Dhar news : मजदूरी की बात करना पड़ा भारी, ठेकेदार ने मजदूरों का किया ऐसा हाल, वीडियो वायरल
Workers of JK Enterprises liquor company assaulted मजदूरी की बात करना पड़ा भारी, ठेकेदार ने मजदूरों का किया ऐसा हाल
Workers of JK Enterprises liquor company assaulted
धार। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर तीन में स्तिथ जेके एंटरप्राइजेज शराब कंपनी के श्रमिकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सवारी वाहन में कुछ लोग तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। सवारी वाहन में आदिवासी समाज के श्रमिक शराब फैक्ट्री में काम करने के लिए नालछा से पीथमपुर की शराब फैक्ट्री में मजदूरी के लिए आते जाते थे। शराब फैक्ट्री के ठेकेदार से मजदूरी की बात को लेकर इन आदिवासी मजदूरों से विवाद हो गया।
Read More: सावधान..! राजधानी में सक्रिय है बंधक बनाकर लूटने वाला गिरोह, ऐसे लोगों को बना रहे शिकार
शराब फैक्ट्री का ठेकेदार ने अपने दोस्तों को बुला लिया । जैसे ही मजदूर फैक्ट्री से सवारी वाहन में काम करके बाहर निकले रास्ते में रोककर ठेकेदार के लोगों ने सवारी वाहन पर लाठी-डंडे लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी समीर पाटीदार द्वारा FIR दर्ज कर वीडियो के आधार पर दो लोगों की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
Read More: बेरहम मां..! अपने ही मासूम बेटे को दी दर्दनाक मौत की सजा, ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ प्रकरण दर्ज जांच प्रारम्भ कर दी है। बताया जा रहा है कि शराब कंपनी में ठेकेदार स्थानीय होने के कारण आए दिन दहशतगर्दी करता है एवं मजदूरों से डरा धमकाकर काम करवाता है। पूर्व में भी इस तरह की कई बार शिकायतें भी हो चुकी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



