डायल 100 के ड्राइवर जाएंगे हड़ताल पर, PHQ के सामने देंगे धरना, सामने आई ये वजह
Dial 100 drivers will go on strike : डायल 100 के ड्राइवर अब हड़ताल करने जा रहे है। PHQके बाहर डायल 100 के ड्राइवर धरना प्रदर्शन करेंगे।
Dial 100 drivers will go on strike
Dial 100 drivers will go on strike : भोपाल। मध्यप्रदेश में कर्मचारियों का गुस्सा सरकार और प्रशासन के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है। डायल 100 के ड्राइवर अब हड़ताल करने जा रहे है। PHQके बाहर डायल 100 के ड्राइवर धरना प्रदर्शन करेंगे। डायल 100 के ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि बीते 8 साल से सैलरी नहीं बढ़ी है।

Facebook



