Face To Face Madhya Pradesh: धौंस..धमक..जांच..वाह मंत्री जी वाह! क्या मंत्री ने शासन-प्रशासन की ताकत का बेजा इस्तेमाल किया? देखिए पूरी रिपोर्ट

Face To Face Madhya Pradesh: धौंस..धमक..जांच..वाह मंत्री जी वाह! क्या मंत्री ने शासन-प्रशासन की ताकत का बेजा इस्तेमाल किया? देखिए पूरी रिपोर्ट

Face To Face Madhya Pradesh: धौंस..धमक..जांच..वाह मंत्री जी वाह! क्या मंत्री ने शासन-प्रशासन की ताकत का बेजा इस्तेमाल किया? देखिए पूरी रिपोर्ट

Face To Face Madhya Pradesh | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 5, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: May 5, 2025 11:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंत्री जी ने रेस्टोरेंट में सीट न मिलने पर होटल गॉर्ड को धक्का दिया।
  • कांग्रेस और विपक्ष ने मंत्री जी की दादागिरी पर हमला किया।
  • प्रधानमंत्री मोदी वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने की बात कर चुके हैं, लेकिन मंत्री जी ने इसका उल्लंघन किया।

भोपाल: Face To Face Madhya Pradesh जांच..वाह मंत्री जी वाह इसलिए लिखना पड़ा क्योंकि मंत्री जी देर रात को अपना लाव लश्कर लेकर पहुंच गए, क्योंकि मंत्री जी के लिए नियम कानून जेब में और मालिक हैं। जिसके बाद सवाल उठ खड़ा हुआ है।

Read More: #SarkaronIBC24: नक्सल ऑपरेशन पर सियासी पारा हाई, सरकार की मंशा पर सवाल क्यों खड़े कर रही कॉग्रेस? जानें 

Face To Face Madhya Pradesh उम्मीद है कि मंत्री जी की ने मोदी जी की बात को ध्यान से सुन लिया होगा। अब हुआ क्या वो भी सुनिए असल में माननीय मंत्री जी 4 लोगों के साथ ग्वालियर के सबसे पुराने रेस्ट्रा में खाना खाने गए थे। यही कोई रात के नौ बज रहे थे। टेबल फुल थी सभी खाना खा रहे थे। मंत्री जी को टेबल मिलने में थोड़ी देर हो गई। तो अचानक से जनसेवक की जगह मंत्री जी दादागिरी पर उतर आए और गुंडों की तरह व्यवहार करने लगे।

 ⁠

Read More: Boat Capsized In China: आसमानी आफत ने मचाई तबाही…तूफान के कारण पलटी पर्यटकों से भरी की नाव, हादसे में दस लोगों की मौत, मची चीख पुकार 

मंत्री जी सीसीटीवी फुटेज का बोल रहे है, तो लीजिए एक सीसीटीवी फुटेज आईबीसी 24 आपको दिखा रहा है ज़रा ध्यान से देखिए मंत्री जी का गॉर्ड होटल संचालक को धक्के दे रहा है ऐसे होती है मंत्री जी की जांच।

Read More: Bank Holiday In May 2025: मई माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा बैंकिंग से जुड़ा कोई भी कामकाज, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट 

अब कांग्रेस को तो बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया तो कांग्रेस ने भी मंत्री जी को ज्ञान दे दिया। खबर वहीं पर खत्म करते हैं जहां से शुरु हुई थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने की बात कहते आए। हूटर को लेकर तो लेकर तो काफी सख्त नियम भी है, लेकिन हमारे मंत्री जी है कि मानते कहां है?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।