Big announcement by Chief Minister
Big announcement by Chief Minister: डिंडौरी। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज डिंडौरी में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज डिंडौरी जिले में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे।
इस दौरान सीएम ने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग के अंशकालीन रसोइयां का मानदेय ₹4,000 होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पेसा मोबिलाइजर का मानेदय ₹6,000 किया जाएगा। इनके अलावा सीएम ने ऐलान किया कि मेहंदवानी कॉलेज का नाम राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के नाम पर होगा। सीएम ने इस दौरान यह भी कहा कि बिना सहमति के कोई बांध नहीं बनेगा, किसी की जमीन जाने नहीं दूंगा।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज डिंडौरी जिले में आयोजित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
▶️जनजातीय कार्य विभाग के अंशकालीन रसोइया का मानदेय ₹4,000 होगा।
▶️पेसा मोबिलाइजर का मानेदय ₹6,000 किया जाएगा।
▶️मेहंदवानी कॉलेज का नाम राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के… pic.twitter.com/gA2ZdkDDkL
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 6, 2023