Police took major action against drug addiction

Singrauli News: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 53 किलो गांजे के साथ महिला समेत एक तस्कर गिरफ्तार, ऐसे कर रहे थे गांजे की सफ्लाई

Singrauli News: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 53 किलो गांजे के साथ महिला समेत एक तस्कर गिरफ्तार, ऐसे कर रहे थे गांजे की सफ्लाई

Edited By :   Modified Date:  October 6, 2023 / 06:45 PM IST, Published Date : October 6, 2023/6:39 pm IST

विजय कुमार वर्मा, सिंगरौली:

Ganja Smuggler Arrested: एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सिंगरौली पुलिस अवैध नशा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई लगातार कर रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छत्तीसगढ़ से चलकर सिंगरौली में गांजा लाई जा रही थी पुलिस ने चेकिंग करते हुए एक फॉर व्हीलर वाहन समेत एक महिला सहित एक गांजा के तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 10 लाख 76 हजार रुपए है।

Surajpur News: फर्जी दस्तावेज के सहारे हड़पी गरीब की पुश्तैनी जमीन, शिकायत के दो महिने बाद भी कार्रवाई नहीं, ये पूरा मामला

आइसक्रीम के पॉलिथीन में मिला गांजा

जिले के माड़ा थाना के बधौरा चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलती है कि छत्तीसगढ़ की ओर से एक फोर व्हीलर में गांजे की बड़ी मात्रा में छत्तीसगढ़ से लाकर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सप्लाई होने वाला था। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी ने अपने दल बदल के साथ घेराबंदी कर चेकिंग करने पर दो आइसक्रीम के पॉलिथीन में डिब्बे पकड़े गए। जब उनकी तलाशी की गई तो उसमें से 53 किलो 800 ग्राम पुलिस का गांजा बरामद किया। पकड़े गए गांजे की कुल कीमत 10 लाख 76 हजार रुपए बताई जा रही है।

MP Assembly Elections 2023 : BJP को लगा 440 वोल्ट का झटका…! चुनाव से पहले एक साथ 35 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, विधायक ने दिलाई सदस्यता..

महिला सहित अन्य आरोपी गिरफ्तार

Ganja Smuggler Arrested: वहीं इस पूरे मामले में एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध नशे के खिलाफ सिंगरौली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है जिसमें से आज एक महिला समेत एक अन्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई है। हालांकि इसमें से तीन से ज्यादा आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस लगातार उनकी छानबीन कर रही है और जल्द ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी गांजे की खेप जिले में यह कहां पर बेचने वाले थे और इसमें कितने आरोपी शामिल है और यह कब से  कार्य कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers