Dindori News: 15 साल से चेहरा छुपाकर घूम रहा है ये शख्स, विरासत में मिली दुर्लभ बीमारी, जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Dindori News: 15 साल से चेहरा छुपाकर घूम रहा है ये शख्स, विरासत में मिली दुर्लभ बीमारी, जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Dindori News: 15 साल से चेहरा छुपाकर घूम रहा है ये शख्स, विरासत में मिली दुर्लभ बीमारी, जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Dindori News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 16, 2025 / 02:59 pm IST
Published Date: August 16, 2025 2:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चेहरे पर ट्यूमर, हमेशा गमछा बाँधकर निकलते हैं।
  • बचपन से बीमारी, अब पूरे शरीर में फैल गई।
  • मां, बहन और अब बच्चों में भी लक्षण।

डिंडोरी: Dindori News: मध्यप्रदेश के आदिवासी ज़िला डिंडोरी से एक अजीबो-ग़रीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति बीते कई वर्षों से मुँह छुपाकर घर से निकलता है और चेहरे पर काला गमछा बाँधकर कहीं भी आना-जाना करता है। आख़िर क्या है इसकी वजह और कैसी है उसकी मजबूरी?

Read More : खेती और पढ़ाई के बीच चमका हुनर, अस्मिता ने किया गांव का नाम रोशन, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मान

Dindori News: दरअसल एक आदिवासी परिवार में जन्मे दीपक मरावी बचपन से ही एक ऐसी बीमारी से ग्रसित हैं, जिससे अब वह किसी को चेहरा दिखाने लायक नहीं रह गए। उन्हें शंका है कि अगर वह चेहरा खोलकर बाहर आएँगे तो लोग उन्हें हीन भावना से देखेंगे तरह-तरह के भद्दे कमेंट्स करेंगे या उन पर दया दिखाने लगेंगे। दीपक मरावी बताते हैं कि बचपन से शरीर में आई इस आपदा से वे धीरे-धीरे इस क़दर जकड़े चले गए कि इलाज की सुध भी नहीं रही। अब यह बीमारी पूरे शरीर में कुछ इस तरह फैल चुकी है कि उन्हें पूरा शरीर ढक कर ही बाहर आना-जाना पड़ता है।

 ⁠

Read More : पढ़ाई में जुनून और लक्ष्य ने बदली तकदीर, खुशी देवांगन ने किया नाम रोशन, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मान

Dindori News: दीपक मरावी ने आगे बताया उसके घर में पहले यह ट्यूमर की बीमारी उसकी मां को थी फिर उसे हुई और इसके बाद उसकी छोटी बहन को हुईं और अब बहन के बाद उनके बच्चों में भी लक्षण दिख रहे हैं जिससे वे और पूरा परिवार खासे परेशान हैं,दीपक मरावी और उसकी बहन अपना इलाज करवाना चाहते हैं ताकि और लोगों की तरह वे छिप कर नहीं खुल कर जिंदगी जिए। दीपक ने बताया कि जब वह पांच वर्ष का था तब उसके चेहरे में ट्यूमर छोटा रूप ले लिया था इसके बाद वह एक बार इलाज करवाया आंख के पास का लेकिन वह फिर बढ़ता ही गया अब दोनों आंख के पास,गले में,पीठ पर,हाथों में ट्यूमर फैल रहा है और बढ़ भी रहा है,जिससे वह चिंतिंत हैं।

Read More : बिना कोचिंग के शिवानी पटेल बनीं जिला टॉपर, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया प्रोत्साहित

Dindori News: दीपक मरावी और उसका परिवार डिंडोरी जिला के अमरपुर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम जल्दा मुड़िया का रहने वाला हैं,जो मजदूरी कर अपना जीवन बसर करते हैं,दीपक और उसकी बहन के पास आयुष्मान कार्ड भी हैं जिसका वे लाभ भी इलाज के लिए उठाना चाहते है। इस मामले में दीपक मरावी जब डिंडोरी जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ अजय राज से मिला तब डॉक्टर अजय राज ने बताया कि उसे न्यूरो फाईब्लोमोटोसिस हैं इसका इलाज ऑपरेशन से होता है लेकिन बहुत ज्यादा हो जाते है तो ऑपरेशन भी नहीं करते हैं,ये न्यूरोलॉजिकल एक बीमारी हैं,जिसका इलाज न्यूरो सर्जन कर सकते हैं,यह एक आनुवांशिक बीमारी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।