Dindori News: 58 लाख की सड़क सिर्फ एक महीने में जर्जर! पता चलते ही PWD मंत्री ने लिया ताबड़तोड़ एक्शन, इस अधिकारी को कर दिया निलंबित
डिंडौरी के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने सड़क का निरीक्षण कर घटिया निर्माण का आरोप लगाया। मामले में PWD मंत्री राकेश सिंह ने इंजीनियर गिरधारी लाल चौधरी को निलंबित किया और निर्माण कार्य की विस्तृत जांच के आदेश दिए।
Dindori News/ Image Source : IBC24
- शहपुरा से मानिकपुर मार्ग की नवीनीकृत सड़क सिर्फ एक महीने में उखड़ गई
- विधायक ने PWD और प्रधानमंत्री सड़क योजना अधिकारियों पर घटिया निर्माण का आरोप लगाया
- इंजीनियर गिरधारी लाल चौधरी को निलंबित कर निर्माण की विस्तृत जांच के आदेश
Dindori News डिंडौरी: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले की शहपुरा विधानसभा में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल दी। विधायक का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) और प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी ठेकेदारों से मिलीभगत कर घटिया निर्माण करा रहे हैं।
विधायक के आरोपों के बाद मध्य प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इंजीनियर गिरधारी लाल चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही निर्माण कार्य की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए हैं।
एक महीने पहले ही किया था नवीनीकरण
Dindori News: मिली जानकारी के अनुसार, विधायक सुबह-सुबह शहपुरा से मानिकपुर मार्ग पर पहुंचे। यह सड़क करीब 58 लाख रुपये की लागत से महज एक महीने पहले ही नवीनीकरण की गई थी, लेकिन हालत यह है कि सड़क का डामर हाथ लगाने भर से उखड़ रहा है। विधायक ने आरोप लगाया कि यह सीधे तौर पर जनता के पैसे की लूट है। उन्होंने कहा कि सिर्फ शहपुरा ही नहीं, बल्कि मेहदवानी जनपद के राई से कुकर्रा मार्ग की स्थिति भी यही है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क से गिट्टियां बाहर आ रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। पीएम सड़क योजना के अधिकारी क्या देख रहे हैं, यह समझ से बाहर है। विधायक ने कहा कि वे इस पूरे मामले की शिकायत विभागीय मंत्री से करेंगे कि आखिर नई सड़क इतनी जल्दी कैसे उखड़ गई।
इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
Dindori News: विधायक के आरोपों के बाद लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इंजीनियर गिरधारी लाल चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और निर्माण कार्य की विस्तृत जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। PWD मंत्री राकेश सिंह ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी और लिखा कि लोक निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Facebook



