Jungle Mushroom Poisoning: जंगली पीहरी खाई और बिगड़ गई तबीयत, 8 आदिवासी बीमार, एक महिला की हालत गंभीर
जंगली पीहरी खाई और बिगड़ गई तबीयत, 8 आदिवासी बीमार, एक महिला की हालत गंभीर...Jungle Mushroom Poisoning: Ate wild mushroom
Jungle Mushroom Poisoning | Image Source | IBC24
- जंगली पीहरी खाने से बिगड़ी 8 आदिवासियों की तबीयत,
- डिंडोरी के लालपुर गांव में मचा हड़कंप,
- एक महिला की हालत नाजुक,
डिंडोरी: Jungle Mushroom Poisoning: मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले डिंडोरी के लालपुर गांव में जंगली पिहरी खाने से 8 ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। यह घटना शुक्रवार की सुबह से दोपहर के बीच की है जब ग्रामीण जंगल से जंगली पिहरी तोड़कर लाए और उसे साग बनाकर खा लिया। कुछ समय बाद सभी की तबीयत एक-एक कर खराब होने लगीऔर कुछ लोग बेहोश हो गए।
Jungle Mushroom Poisoning: स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी बीमारों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखपुर में भर्ती कराया। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे गाड़ासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसका इलाज जारी है।
Jungle Mushroom Poisoning: वही गाड़ासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ चंद्रशेखर टेकाम का कहना है कि परिजनों के बताए अनुसार घटना शुक्रवार की सुबह की है जिसके चलते 8 लोगों की तबियत बिगड़ी है इनमें एक पुरुष बाकी महिलाएं है। सभी का इलाज जारी है। एक महिला की तबीयत ज्यादा नाजुक है। जिसे जिला चिकित्सालय डिंडोरी रिफर किया जा रहा है। जंगली पिहरी एक प्रकार से फंगस हैं और कितनी मात्रा में खाई गई है जांच का विषय है।

Facebook



