शादी से पहले कराया गया युवतियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट! कांग्रेस बोली- बेटियों का अपमान, BJP ने आरोपों को बताया गलत

Pregnancy test for girls before marriage: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुया सामूहिक विवाह विवादों के घेरे में आ गया है। यहां सामूहिक विवाह से पहले युवतियों के स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने का मामला सामने आया है।

शादी से पहले कराया गया युवतियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट! कांग्रेस बोली- बेटियों का अपमान, BJP ने आरोपों को बताया गलत

Pregnancy Test in Kanyadan Yojana

Modified Date: April 23, 2023 / 10:20 pm IST
Published Date: April 23, 2023 10:20 pm IST

Pregnancy Test in Kanyadan Yojana: डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी में कन्या विवाह योजना की हितग्राही महिलाओं का प्रग्नेंसी टेस्ट कराये जाने से सूबे में सियासत तेज़ हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर लापरवाही करने और महिलाओं की निजता भंग करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने प्रेग्नेंसी टेस्ट करने वाले और कराने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग! कांग्रेस नेता ने कहा शहीद हुआ है अतीक

वहीं मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेग्नेंसी टेस्ट के आरोपों से इंकार किया है। वीडी शर्मा ने कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बताया कि महिलाओं का शादी के पहले सिकल सेल ऐनिमिया का टेस्ट कराया गया था। वीडी शर्मा ने पूरे मामले की जांच की बात की है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: MP Corona update: पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 65 नए मरीज, 12.1 फीसदी हुई पॉजिटिविटी दर 

युवतियों के स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर प्रेग्नेंसी टेस्ट

Pregnancy test for girls before marriage: बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुया सामूहिक विवाह विवादों के घेरे में आ गया है। यहां सामूहिक विवाह से पहले युवतियों के स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने का मामला सामने आया है। इस योजना के लिए कई लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन 219 जोड़ों को ही इसका लाभ मिल पाया है। प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आने पर जोड़ों के नाम लिस्ट से हटा दिए गए। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे युवतियों की निजता का हनन बताया है।

Pregnancy Test in Kanyadan Yojana: इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- डिंडोरी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत किए जाने वाले सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेग्नेसी टेस्ट कराई जाने का समाचार सामने आया है। मैं सीएम से जानना चाहता हूं कि क्या यह समाचार सत्य है? यदि यह समाचार सत्य है तो यह तो मध्य प्रदेश की बेटियों का घोर अपमान किसके आदेश पर किया गया ? सीएम की निगाह में गरीब और आदिवासी सामुदाय की बेटियों की कोई मान मर्यादा नहीं है क्या?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com