Dead person found corona positive in CG Jagdalpur hotel
MP Coronavirus new active cases : भोपाल। देश में एक बार फिर कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश से 65 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 30 मामले जबलपुर में दर्ज किए गए हैं। वहीं भोपाल में 16, ग्वालियर 8, इंदौर 4, सागर 2, आगर–मालवा 2, रायसेन 2, राजगढ़ 1 नए मामले दर्ज किए गए।
MP Coronavirus new active cases : प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 377 बढ़ गई है। वहीं राजधानी की बात करें तो भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 122 है। शनिवार को संक्रमितों के आंकड़े ने थोड़ी राहत दी थी और आंकड़ा कम हो गया था। पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इससे डर भी बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है।