Publish Date - August 6, 2025 / 08:53 AM IST,
Updated On - August 6, 2025 / 08:53 AM IST
MP News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
दूध की टंकी का ढक्कन बना हेलमेट,
IBC24 की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन,
प्रशासन ने पेट्रोल पंप किया सील,
इंदौर: Indore News: इंदौर में IBC24 की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर देखने को मिला है। शहर में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के आदेश के बाद कुछ लोग अजीबोगरीब जुगाड़ अपनाने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक युवक दूध की टंकी का ढक्कन अपने सिर पर रखकर पेट्रोल भरवाता नजर आया।
MP News: IBC24 ने इस वीडियो को प्रमुखता से दिखाया और सवाल उठाया कि आखिर कैसे पेट्रोल पंप संचालक कलेक्टर के आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद इंदौर का जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। वीडियो में पंप के पीछे लगे पोस्टर के आधार पर स्पष्ट हो गया कि यह पेट्रोल पंप इंदौर का ही है।
MP News: जांच में पाया गया कि यह वीडियो नेमावर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप का है। जिला प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुँची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो पुष्टि हो गई कि वायरल वीडियो इसी पंप का है। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि अब नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। IBC24 लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठाता रहेगा और सिस्टम की जवाबदेही तय करता रहेगा।