MP News: हेलमेट नहीं तो जुगाड़ सही! दूध की टंकी का ढक्कन पहन पहुंचा पेट्रोल भरवाने, वीडियो वायरल होने पर पंप सील

MP News: हेलमेट नहीं तो जुगाड़ सही! दूध की टंकी का ढक्कन पहन पहुंचा पेट्रोल भरवाने, वीडियो वायरल होने पर पंप सील

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 08:53 AM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 08:53 AM IST

MP News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दूध की टंकी का ढक्कन बना हेलमेट,
  • IBC24 की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन,
  • प्रशासन ने पेट्रोल पंप किया सील,

इंदौर: Indore News: इंदौर में IBC24 की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर देखने को मिला है। शहर में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के आदेश के बाद कुछ लोग अजीबोगरीब जुगाड़ अपनाने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक युवक दूध की टंकी का ढक्कन अपने सिर पर रखकर पेट्रोल भरवाता नजर आया।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस गांव में शराब पर बैन! बेचोगे तो 20 हजार जुर्माना, बताओगे तो 5 हजार इनाम, और सामाजिक बहिष्कार भी तय

MP News: IBC24 ने इस वीडियो को प्रमुखता से दिखाया और सवाल उठाया कि आखिर कैसे पेट्रोल पंप संचालक कलेक्टर के आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद इंदौर का जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। वीडियो में पंप के पीछे लगे पोस्टर के आधार पर स्पष्ट हो गया कि यह पेट्रोल पंप इंदौर का ही है।

Read More: राज्य की 25 लाख महिलाओं के लिए फ्री हो जाएगी बस की यात्रा!.. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर CM देंगे बड़ी सौगात..

MP News: जांच में पाया गया कि यह वीडियो नेमावर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप का है। जिला प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुँची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो पुष्टि हो गई कि वायरल वीडियो इसी पंप का है। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि अब नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। IBC24 लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठाता रहेगा और सिस्टम की जवाबदेही तय करता रहेगा।

इंदौर में "बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं" नियम कब से लागू है?

"बिना हेलमेट पेट्रोल नियम इंदौर" कलेक्टर के आदेश के तहत हाल ही में लागू किया गया है ताकि दोपहिया वाहन चालकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाई जा सके।

"दूध की टंकी का ढक्कन हेलमेट की जगह" क्यों वायरल हुआ?

यह वीडियो वायरल हुआ क्योंकि युवक ने "बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं" नियम से बचने के लिए सिर पर टंकी का ढक्कन रख लिया, जो मजाकिया और गैरकानूनी दोनों था।

"इंदौर पेट्रोल पंप सील" क्यों किया गया?

नेमावर रोड स्थित पेट्रोल पंप को इसलिए सील किया गया क्योंकि उसने "बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के आदेश" का उल्लंघन किया और ऐसी लापरवाही को नजरअंदाज किया।

"IBC24 इंदौर हेलमेट खबर" का क्या असर हुआ?

IBC24 ने खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिससे जिला प्रशासन हरकत में आया और तेज़ जांच व सीलिंग की कार्रवाई हुई।

क्या "बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं" नियम पूरे मध्यप्रदेश में लागू है?

यह नियम जिला कलेक्टरों के आदेश पर अलग-अलग जिलों में लागू किया जा सकता है। फिलहाल इंदौर में इसे सख्ती से लागू किया गया है।

शीर्ष 5 समाचार