जीते पार्षद से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार के चर्चे, जनता ने कही Z+ सुरक्षा देने की बात
Independent candidate got only one vote: जीते पार्षद से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार के चर्चे, जनता ने कही Z+ सुरक्षा देने की बात
Independent candidate got only one vote
Independent candidate got only one vote: नागदा। मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव का परिणाम जारी हो चुका है। ऐसे में एक लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक निर्दलीय विधायक को मात्र एक वोट मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि उसके खुद के परिवार के 3 और लोगों ने अपने परिवार के उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं डाला। नगरपालिका परिषद नागदा के वार्ड क्रमांक 12 से 4 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।
ये भी पढ़ें- विद्या के मंदिर में मासूम के साथ हैवानियत, पकड़े गए पीली शर्ट वाले अंकल
नोटा को मिले ज्यादा वोट
Independent candidate got only one vote: नगदा से बीजेपी के उम्मीदवार शिवकुमार तो जीते लेकिन उनकी जीत से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार बद्रिलाल सेठिया चर्चा का विषय बने हुए है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इस चुनाव में मात्र एक वोट मिला है। जानकारी के अनुसार सेठिया के घर में 4 वोटर है लेकिन उन्होंने भी किसी और के पक्ष में वोट किया। इससे ज्यादा वोट तो नोटा को मिले है। नोटा मतों की प्राप्त संख्या 9 बाताई जा रही है। इससे ये साफ होता है कि उम्मीदवारों के परिवार वालों ने ही उनपर भरोसा नहीं जताया तो जनता क्या भरोसा करती।
ये भी पढ़ें- प्रदेश का पहला सर्टिफाइड ‘हर घर जल’ बना ये शहर, पीएम मोदी ने दी बधाई
Z+ सुरक्षा की मांग
Independent candidate got only one vote: नागदा में कुल 1695 मतदाता है। इनमें से 1167 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके बाद शिवकुमार 604 वोट पाकर पार्षद चुने गए। तो वहीं कांग्रेस को 528 वोट मिले। इसके इलावा शारदा गली नागदा से दो निर्दलीय उम्मीदवार पार्षदी के लिए खड़े हुए थे। उनमें से मोहम्मद रफीक मसूरी को 34 और बद्रीलाल सेठिया को मात्र खुद का सहयोग मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल इस पत्र को लेकर जनता की अलग-अलग टिप्पणियां भी सामने आ रहीं जिसमें वे लिख रहे हैं कि निर्दलीय प्रत्याशी बद्रीलाल जी को Z+ सुरक्षा मिलनी चाहिए, क्योंकि BJP कांग्रेस तो छोड़िए पूरा शहर ही इनके खिलाफ है। एक यूजर ने ये भी लिखा कि इनको चिकित्सीय सुविधा भी देनी चाहिए,सदमे के चलतें अटैक आ सकता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इनको चिकित्सीय सुविधा भी देनी चाहिए,सदमे के चलतें अटैक आ सकता है.. https://t.co/dY4EATJsB8
— Anurag Amitabhانوراگ امیتابھअनुराग अमिताभ (@anuragamitabh) July 21, 2022

Facebook



