Reported By: Harpreet Kaur
,CM Dr Mohan Yadav News/ Image Credit: MP DPR
List of districts under the charge of ministers : भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार बनने के बाद अब मंत्रियों को उनके जिले का प्रभार सौंप दिया गया है। सीनियर मंत्रियों को दी गई दो जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे। तो वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास का प्रभारी बनाया गया है। देखिए किस मंत्री को कौन से जिले की कमान सौंपी गई है।
सीनियर मंत्रियों को दी गई दो जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास का प्रभार
विजय शाह को रतलाम झाबुआ का प्रभार
राकेश सिंह को छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम का प्रभार
उदय प्रताप सिंह को बालाघाट और कटनी का प्रभार
निर्मला भूरिया को मंदसौर और नीमच का प्रभार
गोविंद सिंह राजपूत को नरसिंहपुर और गुना का प्रभार
विश्वास सारंग को खरगोन और हरदा का प्रभार
नारायण सिंह कुशवाहा को शाजापुर और निवाड़ी का प्रभार
नगर सिंह चौहान को आगर और उमरिया का प्रभार
प्रद्युमन सिंह तोमर को शिवपुरी और पांढुर्णा को प्रभार
इंदर सिंह परमार को पन्ना और बड़वानी की जिम्मेदारी
राकेश शुक्ला को श्योपुरी और अशोकनगर की जिम्मेदारी
प्रह्लाद पटेल रीवा
तुलसी सिलावट ग्वालियर,
चेतन कश्यप भोपाल,
कैलाश विजयवर्गीय सतना,
जगदीश देवड़ा जबलपुर,
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला शहडोल के प्रभारी मंत्री होंगे…