Do Urban Naxalites have the contract of Congress: भोपाल। क्या अर्बन नक्सलियों के पास कांग्रेस का ठेका है.. क्या कांग्रेस को अब ठेकदारों का सहारा है.. क्या कांग्रेस हाईकमान का कोई ‘मान’ नहीं रह गया है.. ये सवाल हम नहीं पूछ रहे बल्कि भोपाल दौरे में पीएम मोदी के बयानों से उठ रहे हैं.. मिशन मध्यप्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस में अब नारों से लेकर नीति तक.. हर चीज आउटसोर्स हो रहा है…
बीते 45 दिन के भीतर जब पीएम मोदी तीसरी बार एमपी पहंचे..तो उनका अंदाज कुछ यूं नजर आया.. भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री ने खुली जीप से एंट्री मारी..इस दौरान उनके साथ सीएम शिवराज और वीडी शर्मा भी थे..करीब 3 मिनट तक जीप पर सवार होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया..फिर जंबूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया..इस दौरान पीएम ने कांग्रेस को अपने चिर-परिचित अंदाज में घेरा..
read more: शुक्र गोचर से बदल जाएगी इन राशिवालों की किस्मत, अक्टूबर में शुरू होगा सुनहरा सफर
कांग्रेस पर हमला करते हुए PM ने कहा, ‘कांग्रेस को अब कांग्रेस के नेता नहीं चला रहे. नारों से लेकर नीतियों तक हर चीज आउटसोर्स कर रही है। ये ठेका अब कुछ अर्बन नक्सलियों के पास है. भोपाल में लाखों कार्यकर्ताओं के सामने पीएम कांग्रेस पर जमकर बरसकर जयपुर चले गए..लेकिन अपने पीछे कांग्रेस के साथ अर्बन नक्सली का कनेक्शन जोड़कर एमपी की राजनीति में नया सियासी मुद्दा छोड़ गए..
जनआशीर्वाद यात्रा के समापन के मौके पर कार्यकर्ता महाकुंभ को बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.. ऐसे में पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ करप्शन के साथ अर्बन नक्सली वाला कनेक्शन जोड़ना कोई गेम प्लान है, ये बड़ा सवाल है.. बहरहाल चुनाव के मुहाने पर खड़े मध्यप्रदेश की जनता सियासत के सारे दांव-पेच देख भी रही है और समझ भी रही है..
read more: ‘गारंटी’ में कितना दम..भरोसा या भरम? कार्यकर्ता महाकुंभ में PM मोदी ने दी गारंटी
चुनाव परिणाम आने के बाद आज रात दिल्ली जाएंगे बीजेपी…
10 hours agoमप्र चुनाव: 2020 में कांग्रेस से भाजपा में आए छह…
10 hours agoVijay Shah: ढोलक पर ताल देते नजर आए शिवराज कैबिनेट…
10 hours ago70 वर्षीय मां के शव से दुष्कर्म; बेटे पर मामला…
11 hours ago