गोली से थर्राया घाटीगांव का जंगल, पुलिस मुठभेड़ में खूंखार डकैत गुड्डा गुर्जर घायल
गोली से थर्राया घाटीगांव का जंगल, पुलिस मुठभेड़ में खूंखार डकैत गुड्डा गुर्जर घायलः Dreaded dacoit Gudda Gurjar injured in police encounter
ग्वालियरः Gudda Gurjar injured in police encounter मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के घाटीगांव के जंगलों में डकैत गुड्डा गुर्जर और पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में डकैत गुड्डा गुर्जर घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि गुड्डा गुर्जर मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस की इनामी डकैत है।
Read More : गोली से थर्राया घाटीगांव का जंगल, पुलिस मुठभेड़ में खूंखार डकैत गुड्डा गुर्जर घायल
Gudda Gurjar injured in police encounter बता दें कि ग्वालियर-चंबल अंचल में आतंक का पर्याय बन चुके डकैत गुड्डा गुर्जर को पकड़ने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सख्त निर्देश दिए थे। गुड्डा पर 60 हजार का इनाम घोषित किया था। मुख्यमंत्री की फटकार के बाद चंबल के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ डकैत गिरोह की घेराबंदी करने में जुट गए थे। पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें डकैत गिरोह को पकड़ने के लिए जंगल में उतारी गई थी।
Read More : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए हितानन्द शर्मा को मिली अहम जिम्मेदारी, 37 सीटों पर करेंगे फोकस

Facebook



