सतनाः मध्यप्रदेश के सतना जिला अस्पताल में पेयजल संकट का मामला सामने आया है। पानी के लिए मरीज और उनके परिजन भटकते नजर आ रहे हैं। सतना जिला अस्पताल के तीनों वाटर कूलर बंद पड़े हुए हैं।
वहीं अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर रखे वाटर कूलर में प्रबंधन ने ताला लगा रखा है। मरीज को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, दुकानों से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। अस्पताल प्रबंधन ने जल्द ही वाटर कूलर ठीक करवाने का दावा किया है।