Bhopal School Students Missing: हॉस्टल में इस हाल में पकड़े गए दो छात्र, टीचर भी देखकर रह गए दंग, फिर डर में छात्रों ने उठाया ये खौफनाक कदम

Bhopal School Students Missing: हॉस्टल में इस हाल में पकड़े गए दो छात्र, टीचर भी देखकर रह गए दंग, फिर डर में छात्रों ने उठाया ये खौफनाक कदम

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 10:47 PM IST

Bhopal School Students Missing/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हॉस्टल से भागे छात्रों को पुलिस ने पकड़ा
  • दोनों छात्रों को सकुशल खोज निकाला
  • रातीबड़ से 6 दिन पहले भागे थे दोनों छात्र

भोपाल: Bhopal School Students Missing: भोपाल के नवोदय विद्यालय के हॉस्टल से भागे दो छात्रों को पुलिस ने उज्जैन में सकुशल पकड़ लिया। ये छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय रातीबड़ से 6 दिन पहले भागे थे। पुलिस ने दोनों छात्रों को सिगरेट पीते हुए उज्जैन में पकड़ा जहां उन्होंने नया फोन भी खरीदा था।

नवोदय स्कूल से भागे छात्र (Bhopal Jawahar Navodaya Vidyalaya Escape)

Bhopal School Students Missing: घटना के अनुसार दोनों छात्रों को एक टीचर ने सिगरेट पीते हुए देख लिया था और उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर वे ऐसा करते रहे तो उनके घर पर बताकर समस्या बढ़ा दी जाएगी। इस चेतावनी के बाद डर के कारण दोनों छात्रों ने 12 दिसंबर की रात हॉस्टल से भागने का फैसला किया।

6 दिन बाद पुलिस ने उज्जैन से किया बरामद (Ujjain Police Find Runaway Student)

Bhopal School Students Missing: दोनों छात्र पैदल ही सीहोर पहुंचे जहां से उन्होंने बस पकड़ी और उज्जैन पहुंचे। उज्जैन में उन्होंने नया फोन खरीदा और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना शुरू किया। पुलिस ने उनके सोशल मीडिया ट्रैक कर उन्हें उज्जैन में पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों छात्रों को सकुशल खोज कर उज्जैन से भोपाल लौटाया और उनके परिजनों को सूचित किया।

यह भी पढ़ें

"भोपाल नवोदय विद्यालय से भागे छात्र" कहाँ से पकड़े गए थे?

भोपाल के नवोदय विद्यालय के दो छात्र 12 दिसंबर को हॉस्टल से भाग गए थे और वे उज्जैन में पकड़े गए।

"भोपाल नवोदय विद्यालय से भागे छात्र" ने कहाँ तक यात्रा की?

ये दोनों छात्र सीहोर होते हुए बस से उज्जैन पहुंचे, जहाँ उन्होंने नया फोन खरीदा और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना शुरू किया।

"भोपाल नवोदय विद्यालय से भागे छात्र" को पुलिस ने कैसे ढूंढा?

पुलिस ने दोनों छात्रों को उनके सोशल मीडिया ट्रैकिंग के जरिए उज्जैन में पकड़ा और उन्हें सकुशल भोपाल लौटा लिया।