Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal School Students Missing/Image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal School Students Missing: भोपाल के नवोदय विद्यालय के हॉस्टल से भागे दो छात्रों को पुलिस ने उज्जैन में सकुशल पकड़ लिया। ये छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय रातीबड़ से 6 दिन पहले भागे थे। पुलिस ने दोनों छात्रों को सिगरेट पीते हुए उज्जैन में पकड़ा जहां उन्होंने नया फोन भी खरीदा था।
Bhopal School Students Missing: घटना के अनुसार दोनों छात्रों को एक टीचर ने सिगरेट पीते हुए देख लिया था और उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर वे ऐसा करते रहे तो उनके घर पर बताकर समस्या बढ़ा दी जाएगी। इस चेतावनी के बाद डर के कारण दोनों छात्रों ने 12 दिसंबर की रात हॉस्टल से भागने का फैसला किया।
Bhopal School Students Missing: दोनों छात्र पैदल ही सीहोर पहुंचे जहां से उन्होंने बस पकड़ी और उज्जैन पहुंचे। उज्जैन में उन्होंने नया फोन खरीदा और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना शुरू किया। पुलिस ने उनके सोशल मीडिया ट्रैक कर उन्हें उज्जैन में पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों छात्रों को सकुशल खोज कर उज्जैन से भोपाल लौटाया और उनके परिजनों को सूचित किया।