GWALIOR NEWS/ image source: IBC24
Gwalior Dumper Accident: ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित अरनव कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां गिट्टी से भरा एक डंपर बुजुर्ग के ऊपर पलट गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने घर के बाहर धूप सेकने के लिए बैठे हुए थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया। घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर कॉलोनी के संकरे रास्ते से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से भारी भरकम वाहन सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग की ओर पलट गया। हादसा इतना अचानक था कि बुजुर्ग को संभलने तक का मौका नहीं मिला। गिट्टी से भरा डंपर पलटते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
Gwalior Dumper Accident: घटना की पूरी तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग घर के बाहर शांतिपूर्वक बैठे थे और कुछ ही पलों में डंपर उनके ऊपर पलट जाता है। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
Gwalior Dumper Accident: सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही से वाहन चलाने की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।