driving license through speed post

अब नहीं लगाना पड़ेगा RTO ऑफिस का चक्कर, स्पीड पोस्ट से सीधा घर आएगा ‘ड्राइविंग लाइसेंस’

अब नहीं लगाना पड़ेगा RTO ऑफिस का चक्कर, स्पीड पोस्ट से सीधा घर आएगा 'ड्राइविंग लाइसेंस'

Edited By :   Modified Date:  February 15, 2023 / 09:17 AM IST, Published Date : February 15, 2023/9:17 am IST

भोपाल। driving license through speed post : शिवराज सरकार ने जनता के लिए एक और अच्छा कदम उठाया है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से दूर दराज रहने वाले आवेदक अपना ड्रायविंग लायसेंस स्पीड पोस्ट से घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले आवेदकों को ड्रायविंग लायसेंस लेने के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाना नहीं पड़ेंगे। अब उन्हें काउन्टर से लायसेंस प्राप्त करने के साथ परिवहन विभाग स्पीड पोस्ट से ड्रायविंग लायसेंस उनके घर भिजवाएगा। ये फैसला जनता के हित में परिवाहन विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया।

Read More : Petrol-Diesel Price Today: जनता को लगा बड़ा झटका, इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

driving license through speed post : इसके लुए बस आवेदक को अपना आवेदन करते समय उसमें दोनो ऑप्शन में से एक चुनना होगा। स्पीड पोस्ट का व्यय आवेदक को स्वयं वहन करना होगा। परिवहन मंत्री मंगलवार को मंत्रालय में परिवहन विभग की समीक्षा कर रहे थे। प्रमुख सचिव परिवहन फैज़ अहमद किद़वई एवं परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा भी उपस्थित थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers