Jabalpur News : RDVV छात्रावास से चोरी हो गए खाने के बर्तन, विश्वविद्यालय प्रशासन को लगा 5 लाख का फटका, कुलसचिव ने दिए जांच के आदेश
Eating utensils stolen from RDVV hostel Jabalpur: RDVV के छात्रावास से बर्तन चोरी हो जाने से खासा हड़कंप मचा गया है।
Front opened against central government of RDVV employees
Eating utensils stolen from RDVV hostel Jabalpur : जबलपुर। जबलपुर में उच्च शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के छात्रावास से बर्तन चोरी हो जाने से खासा हड़कंप मचा गया है। विश्वविद्यालय के देवेंद्र पुरुष छात्रावास में रहने वाले छात्रावासी छात्रों के लिए पिछले दिनों बर्तनों की खरीदी की गई थी। कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने करीब 5 लाख के बर्तन खरीद कर छात्रावास के मैस में रखवाये थे लेकिन इस बीच बर्तन ही गायब हो गए। जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के देवेंद्र पुरुष छात्रावास से बर्तनों के गायब होने से खासा हड़कंप मचा हुआ है और विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी जांच की बात कर रहा है।
Eating utensils stolen from RDVV hostel Jabalpur : विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने हॉस्टल के वार्डन डॉ विशाल बन्ने को पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। अब इस बात की पड़ताल की जा रही है कि चोरी के सामान में क्या-क्या था और इसकी लागत कितनी है। देवेंद्र पुरुष छात्रावास में इस समय 120 छात्रावास के छात्र रह रहे हैं इन की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा पिछले दिनों भोजन बनाने वाले बर्तन, थाली, कटोरी, चम्मच गिलास के साथ ही जग आदि खरीदे गए थे जिनकी कीमत करीब 5 लाख की बताई जा रही है।
read more : Jagdalpur news: पलक झपकते ही चली गई दो मासूमों की जान, गांव में पसरा मातम का माहौल
फिलहाल अधिकारी जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय के गलियारों में जितने मुंह उतनी बातें हो रही है। फिलहाल उच्च शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के हॉस्टल से बर्तनों के चोरी हो जाने की खबर हर किसी को हैरान कर रही है क्योंकि जहां छात्रों का भविष्य निर्माण और नैतिकता की शिक्षा दी जाती है वहीं पर चोरी जैसी घटना का होना समाज के लिए चिंता का विषय है।

Facebook



