Two children died due to being buried in a tractor trolley
जगदलपुर। बस्तर ब्लॉक के कावड़ गांव मैं एक दुखद हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई। दरअसल गांव के लोग खेतों में काम करने के लिए गए थे, जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 5 बच्चे सवार थे। खेत से वापस लौटते वक्त ड्राइवर का नियंत्रण इस ट्रैक्टर ट्रॉली पर बिगड़ गया और इससे ट्रॉली पलट गई।
ट्रॉली पलटने से 3 बड़े बच्चे किसी तरह बच गए और मामूली रूप से घायल हुए, जबकि 2 बच्चे जिसमें सवार थे वह इसी ट्राली के नीचे दब गए। ग्रामीणों की मदद से इन्हे बाहर निकाला गया और इसके बाद भानपुरी अस्पताल भेजा गया, जहां इन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों ही मृतक बच्चों की उम्र 5 से 7 साल के बीच बताई जा रही है। इस हादसे से गांव में मातम का माहौल है। भानपूरी पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें