Kamalnath Today’s schedule: कमलनाथ ने थामी चुनावी कमान, प्रदेश की जनता के बीच पहुंच भरेंगे हुंकार
Kamalnath Today's schedule पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का चुनावी फोकस, कमलनाथ ने अपने हाथ में थमी चुनावी कमान, आज रायसेन और कुरवाई के दौरे पर
Kamal Nath Big Statement
Kamalnath Today’s schedule: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिनों का समय बाकि है। इससे पहले पार्टियां अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए जनता के बीच उतर गई है। जहां एक तरफ पार्टी के दिग्गजों का लगातार एमपी दौरा चल रहा है उसी कड़ी में अब चुनावी मैदान में पीसीसी चीफ कमलनाथ उतरने जा रहे है। पूर्व सीएम कमलनाथ अपने हाथ में चुनावी कमान थाम ली है। आज वह पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने निकलेंगे।
Kamalnath Today’s schedule: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज रायसेन और कुरवाई के दौरे पर रहेंगे। वे यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे साथ ही पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। नाथ रायसेन और कुरवाई में चुनावी हुंकार भरेंगे। कमलनाथ सुबह 10:45 पर रायसेन पहुंचेंगे। सुबह 11:00 बजे रायसेन में नाथ की जनसभा होगी। दोप 12:30 बजे कमलनाथ विदिशा जिले की कुरवाई विधानसभा पहुंचेंगे और दोप 12:45 बजे कुरवाई में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat 106th Episode: मन की बात का 106वां एपिसोड आज, इस विषय पर कर सकते है चर्चा
ये भी पढ़ें- Rajyog 2023: चंद्र ग्रहण के बाद इन 4 राशियों के जातकों के खुल गए भाग्य, इन 3 बड़े राजयोग का मिलेगा लाभ

Facebook



