MP में चुनावी WAR..मुद्दों में कितनी धार? प्रदेश में शुरू हुआ सियासी सर्कस
FACE TO FACE Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश उन तीन राज्यों में शामिल है, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
FACE TO FACE Madhya Pradesh
भोपाल : FACE TO FACE Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश उन तीन राज्यों में शामिल है, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। यही वजह है कि सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने और कुर्सी बचाए रखने की सियासी जद्दोजहद शुरू हो गई है। इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश में सियासी सर्कस शुरू हो गया है। साथ ही राजनीतिक दलों ने कमान खींचने से पहले तरकश में मुद्दों के तीर भर लिए हैं।

Facebook



