Electricity bill will be received on WhatsApp in MP

बिजली उपभोक्ताओं की बिल से जुड़ी ये बड़ी टेंशन हुई दूर, इसी महीने से मिलेगा इस सुविधा का लाभ

Electricity bill will be received on WhatsApp in MP : उपभोक्ताओं को बिल की तुरंत जानकारी मिल ​जाएगी। व्हाट्सएप के साथ के SMS के जरिये भी बिल भेजा जाएगा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : November 25, 2022/9:24 am IST

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने (Electricity bill will be received on WhatsApp) उपभोक्ताओं को सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्था की है। दरअसल इसी महीने से अब बिजली उपभोक्ताओं को बिल व्हाट्सएप पर मिलेंगे। इससे उपभोक्ताओं को बिल की तुरंत जानकारी मिल ​जाएगी। व्हाट्सएप के साथ के SMS के जरिये भी बिल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: बुध गोचर 2022: दिसंबर महीने में होगी पैसों की बारिश, इन पांच राशियों पर मेहरबान होगा बुध

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Electricity bill will be received on WhatsApp) ने अभी यह सुविधा 16 जिलों के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए की है। इनमें भोपाल, नर्मदापुरम ,ग्वालियर और चंबल संभाग के जिले शामिल है। वहीं यह प्रयोग सफल रहा तो जल्द ही इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  BJP MLA का बिगड़ा स्वास्थ्य, अनान-फानन में हॉस्पिटल में किया गया भर्ती, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव-प्रचार छोड़ पहुंचे अस्पताल

बिजली अधिकारियों की (Electricity bill will be received on WhatsApp) माने तो मीटर रीडिंग लेने पर बिल जनरेट होने के तुरंत बाद बिल मिलेगा। वहीं बिल भी व्हाट्सएप और SMS के जरिए उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  India news today in hindi 25th Nov : भारत जोड़ो यात्रा का आज 79 वां दिन, खेरदा से शुरू हुई यात्रा, राहुल आज करेंगे ओम्कारेश्वर के दर्शन

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers