बिजली उपभोक्ताओं की बिल से जुड़ी ये बड़ी टेंशन हुई दूर, इसी महीने से मिलेगा इस सुविधा का लाभ
Electricity bill will be received on WhatsApp in MP : उपभोक्ताओं को बिल की तुरंत जानकारी मिल जाएगी। व्हाट्सएप के साथ के SMS के जरिये भी बिल भेजा जाएगा
govt will give free electricity
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने (Electricity bill will be received on WhatsApp) उपभोक्ताओं को सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्था की है। दरअसल इसी महीने से अब बिजली उपभोक्ताओं को बिल व्हाट्सएप पर मिलेंगे। इससे उपभोक्ताओं को बिल की तुरंत जानकारी मिल जाएगी। व्हाट्सएप के साथ के SMS के जरिये भी बिल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: बुध गोचर 2022: दिसंबर महीने में होगी पैसों की बारिश, इन पांच राशियों पर मेहरबान होगा बुध
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Electricity bill will be received on WhatsApp) ने अभी यह सुविधा 16 जिलों के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए की है। इनमें भोपाल, नर्मदापुरम ,ग्वालियर और चंबल संभाग के जिले शामिल है। वहीं यह प्रयोग सफल रहा तो जल्द ही इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा।
बिजली अधिकारियों की (Electricity bill will be received on WhatsApp) माने तो मीटर रीडिंग लेने पर बिल जनरेट होने के तुरंत बाद बिल मिलेगा। वहीं बिल भी व्हाट्सएप और SMS के जरिए उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।

Facebook



