caught red handed taking bribe : छतरपुर- अगस्त के पहले ही दिन सागर लोकायुक्त टीम ने छतरपुर पहुंचकर बिजली विभाग के एक सहायत अधिकारी को 80 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद भ्रष्टाचार की मामला दर्ज करते हुए जांच के आदेश दिए। जानकारी अनुसार छतरपुर में एक युवक ने सागर लोकायुक्त टीम को लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि फैक्ट्री बिजली चोरी का प्रकरण नहीं बनाने वह अस्थाई मीटर लगवाने के लिए बिजली अधिकारी के द्वारा 80 हजार रूपये की मांग की गई थी। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाते हुए बिजली विभाग के अधिकारी को पकड़ा।