UP Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo
बालाघाट: Balaghat Naxal Encounter Update: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक बड़ी नक्सली मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे जाने वालों में 3 महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल है। जवानों ने मुठभेड़ के बाद बड़ी मात्रा में हथियार और सामग्रियां बरामद की है। मारे गए सभी नक्सलियों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें: Dindori News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर खत्म की जीवन लीला
Balaghat Naxal Encounter Update: मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बालाघाट के पचामा दादर के पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने चार इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। तीन नक्सलियों के शव जवानों ने शनिवार को ही बरामद कर लिए थे और वहीं आज सर्चिंग के दौरान एक और नक्सली का शव बरामद किया गया है। इलाके में अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
Balaghat Naxal Encounter Update: बता दें कि, मुठभेड़ के बाद जवानों ने तीन महिला और एक पुरुष नक्सली के शव बरामद किए हैं। इतना ही नहीं जवानों ने मौके से 1 ग्रेनेड लांचर, 2 SLR राइफल, 315 राइफल, सैकड़ों की संख्या में गोला बारूद, वॉकी टॉकी और नक्सल साहित्य जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि, मारे गए सभी नक्सलियों पर ध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में लाखों का इनाम घोषित था।