Balaghat Naxal Encounter Update: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में नक्सल समाग्री बरामद

Balaghat Naxal Encounter Update: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक बड़ी नक्सली मुठभेड़ हुई है। यहां जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 11:57 AM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 12:02 PM IST

UP Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक बड़ी नक्सली मुठभेड़ हुई है।
  • इस मुठभेड़ में जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
  • मारे जाने वालों में 3 महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल है।

बालाघाट: Balaghat Naxal Encounter Update: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक बड़ी नक्सली मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे जाने वालों में 3 महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल है। जवानों ने मुठभेड़ के बाद बड़ी मात्रा में हथियार और सामग्रियां बरामद की है। मारे गए सभी नक्सलियों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था।

यह भी पढ़ें: Dindori News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर खत्म की जीवन लीला 

जारी है सर्चिंग अभियान

Balaghat Naxal Encounter Update:  मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बालाघाट के पचामा दादर के पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने चार इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। तीन नक्सलियों के शव जवानों ने शनिवार को ही बरामद कर लिए थे और वहीं आज सर्चिंग के दौरान एक और नक्सली का शव बरामद किया गया है। इलाके में अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें: Weekly Gainers Stocks: इस हफ्ते के ये 5 पावरफुल शेयर जो हर दिन बढ़ते गए, 67% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया! 

इनामी नक्सली ढेर

Balaghat Naxal Encounter Update:  बता दें कि, मुठभेड़ के बाद जवानों ने तीन महिला और एक पुरुष नक्सली के शव बरामद किए हैं। इतना ही नहीं जवानों ने मौके से 1 ग्रेनेड लांचर, 2 SLR राइफल, 315 राइफल, सैकड़ों की संख्या में गोला बारूद, वॉकी टॉकी और नक्सल साहित्य जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि, मारे गए सभी नक्सलियों पर ध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में लाखों का इनाम घोषित था।

नक्सल मुठभेड़ क्या होती है?

नक्सल मुठभेड़ उस संघर्ष को कहते हैं जिसमें सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आमने-सामने की लड़ाई होती है। ये आमतौर पर जंगल या पहाड़ी इलाकों में होती हैं।

बालाघाट में हुई नक्सल मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं?

बालाघाट की ताजा नक्सल मुठभेड़ में चार इनामी नक्सली मारे गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

क्या इस नक्सल मुठभेड़ में कोई जवान घायल हुआ है?

अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुठभेड़ में किसी जवान के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

मारे गए नक्सलियों पर कितना इनाम था?

इन नक्सलियों पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सरकारों द्वारा लाखों रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

नक्सल मुठभेड़ के बाद क्या कार्रवाई की जाती है?

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाते हैं, हथियार और दस्तावेज़ जब्त करते हैं, और बाकी नक्सलियों की तलाश जारी रखते हैं।