बिशप पीसी सिंह पर EOW की कार्रवाई जारी, देशभर में 90 से भी ज्यादा FIR हैं दर्ज
EOW raid at Bishop PC Singh's house: बिशप पीसी सिंह पर EOW की कार्रवाई जारी, more than 90 FIRs are registered across the country
जबलपुर। EOW raid at Bishop PC Singh’s house: द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह पर EOW कार्रवाई जारी है। दरअसल, बिशप पीसी सिंह पर छात्रों से फीस में मिली राशि का गलत उपयोग करने का आरोप है। इसके साथ ही धार्मिक संस्थाओं को चलाने और स्वयं के लिए उपयोग करने का आरोप है। बिशप पीसी सिंह द्वारा धार्मिक संस्थाओं में 2 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर किया गया था, जिसके बाद शिकायत मिलने पर EOW ने छापा मारा है।
ये कैसा उर्दू का स्कूल… जहां एक भी नहीं है इस भाषा के शिक्षक, छात्रों का भविष्य अधर में
EOW raid at Bishop PC Singh’s house: बता दे कि बिशप ऑफिस से अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। वहीं चर्च की जमीनों की अवैध बिक्री के सुबूत भी मिले हैं। चर्च की जमीनें बिशप पीसी सिंह अपने नाम कर रहा था। बिशप के आलीशान फार्म हाउस और लग्ज़री बंग्लो निर्माणाधीन होने की जानकारी भी प्राप्क हुई है। बताया जा रहा है कि चर्च के स्कूलों से आई रकम से बिशप ने करोड़ों की निजी सम्पत्ति बनाई है।
चीटियों के आतंक से हो गए हैं परेशान, करें ये आसान उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा
EOW raid at Bishop PC Singh’s house: गौर में बिशप पीसी सिंह ने अपने नाम से स्कूल खोला है। वहीं क्राइस्टचर्च को-एड स्कूल में बिशप ने अपने बेटे को प्रिंसीपल बना दिया था। बिशप के खिलाफ देशभर में 99 FIR की जानकारी मिली। जिनमें से दिल्ली में 3, यूपी में 42, राजस्थान में 24, झारखंड में 3, मप्र में 4, छग में 3, महाराष्ट्र में 11, पंजाब में 6 , पश्चिम बंगाल में 1, हरियाणा में 1 FIR दर्ज है।

Facebook



