Indore News: मौत के बाद भी कालू डॉग के लिए मोहल्ले वालों का अनोखा प्यार, हिंदू रीति रिवाज से किया तेरहवीं का कार्यक्रम

Indore News: मौत के बाद भी कालू डॉग के लिए मोहल्ले वालों का अनोखा प्यार, हिंदू रीति रिवाज से किया तेरहवीं का कार्यक्रम

Indore News: मौत के बाद भी कालू डॉग के लिए मोहल्ले वालों का अनोखा प्यार, हिंदू रीति रिवाज से किया तेरहवीं का कार्यक्रम

Indore News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 4, 2025 / 02:36 pm IST
Published Date: May 4, 2025 2:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कालू डॉग के प्रति मोहल्लेवासियों का गहरा प्रेम
  • हिंदू रीति-रिवाज से तेहरवीं कार्यक्रम
  • डॉग्स के लिए विशेष भोग

इंदौर: इंसान और जानवर के बीच प्रेम वह अनकहा रिश्ता है, जो शब्दों से नहीं, बल्कि आंखों की गहराई और दिलों की धड़कन से महसूस किया जाता है। यह एक ऐसा बंधन है, जो बिना किसी शर्त के होता है और हर दिन हमें यह सिखाता है कि सच्चा प्रेम स्वार्थी नहीं होता, वह सिर्फ देने का नाम है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से सामने आया है। जहां एक डॉग की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया।

Read More: Son Murdered His Father: बेटे ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर की पिता की हत्या, वजह जानकर खिसक जाएगी आपके पैरो तले जमीन 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना विजयनगर क्षेत्र के अरण्य नगर का है। दरअसल, इंदौर के विजयनगर क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 के अरण्य नगर क्षेत्र में रहने वाले डॉग कालू की बीमारी के बाद मौत हो गई थी । क्षेत्र के रहवासी उसे इतना प्यार करते थे कि बाकायदा 3 दिन विजयनगर में डॉग हॉस्पिटल में आईसीयू में उसका इलाज भी करवाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

 ⁠

Read More: Mirchi Attack Robbery in Morena: दिनदहाड़े आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की लूट, चीखता रह गया व्यापारी, CCTV में कैद हुए बदमाश

उसके बाद क्षेत्र के लोगों ने हिंदू रीति रिवाज से आज उसका तेहरवीं का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें न केवल पोस्ट के माध्यम से क्षेत्र के सभी पालतू और स्ट्रीट डॉग के पोस्टर बैनर लगाकर उसे श्रद्धांजलि दी गई। बल्कि डॉग्स के पसंदीदा फूड जिसमें दूध टोस्ट जलेबी पेडिग्री टमाटर पनीर रोटी पोहा जैसे तमाम चीज तेहरवीं के भोग के कार्यक्रम में डॉग्स के लिए रखी गई। इस आयोजन में बाकायदा क्षेत्रीय रहवासी ने कालू डॉग के लिए अपना मुंडन भी करवाया।

Read More: Today News Live Update 4 May 2025: PAK को जवाब देने की तैयारी? नेवी चीफ के बाद अब वायु सेना प्रमुख ने की PM मोदी से मुलाकात, जानें देशभर की बड़ी खबरें

कार्यक्रम में सभी चीज क्षेत्र के सभी पालतू डॉग और स्ट्रीट डॉग को खिलाई गई। क्षेत्र के रहने वाले विजेंद्र शर्मा का कहना है कि कालू सबका चहेता था और बहुत ही अच्छा डॉग था। उसने आज तक कभी किसी पर हमला नहीं किया और बाहरी व्यक्तियों के आने पर वह भोककर सभी को आगाह करता था। सभी का उसके प्रति बहुत प्रेम था। इसलिए मोहल्ले के सभी लोगों ने मिलकर हिंदू रीति रिवाज से उसका तेहरवीं का कार्यक्रम किया। वही मुंडन करने वाले व्यक्ति विक्की यादव ने कहा कि मैं उसे अपने बच्चों की तरह मानता था मेरा एक बेटा और एक बेटी है। उसने कभी किसी पर हमला नहीं किया और सभी मोहल्ले के लोग उसे प्यार करते थे। मैंने अपने बाल इसलिए दिए हैं ताकि उसकी आत्मा को शांति मिल पाए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।