ऐसे में कैसे सुधरेगा भविष्य, जब टीचर ही हल नहीं कर पा रहे सवाल, कलेक्टर ने लगाई फटकार, की ये बड़ी कार्रवाई
teacher Suspend : गोलमोल जवाब सुनकर कलेक्टर भड़क उठे। मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए हटाने के निर्देश दिए हैं।
बालाघाट। teacher Suspend : मध्यप्रदेश में शिक्षा का बुरा हाल है। इसका खुलासा जिला कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान किया। इस दौरान टीचर से जब गणित का सवाल हल करने को कहा तो हल ही नहीं कर पाई। वहीं गोलमोल जवाब सुनकर कलेक्टर भड़क उठे। मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए हटाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः पहले दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी दे दी जान, इस बात को लेकर था परेशान
teacher Suspend जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा आज बिरसा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों का ज्ञान परखने के लिए गणित का सवाल हल करने दिया। जब बच्चे यह सवाल हल नहीं कर पाए तो उन्होंने कक्षा की शिक्षक सोना धुर्वे की क्लास की।
यह भी पढ़ेंः राखी सावंत ने किया अपना ब्रेस्ट डोनेट करने का ऐलान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
teacher Suspend : उन्हें भाग का सवाल हल करने दिया। लेकिन वह भी भाग का सवाल हल नहीं कर पाई और सवाल का गलत उत्तर निकाल दिया। कलेक्टर गिरशीडॉ मिश्रा ने इस पर उन्हें जमकर फटकार लगाई और उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने और प्रधान पाठक के प्रभार से उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं।

Facebook



