महज 70000 रुपए में B.Ed पास करा रहे फर्जी सॉल्वर, छात्र की जगह परीक्षा देते पकड़ाए रंगे हाथों
Fake solvers passing B.Ed for 70 thousand rupees B.ED फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में फर्जी सॉल्वर बनकर परीक्षा देने का मामला
Fake solvers passing B.Ed
Fake solvers passing B.Ed : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर में B.ED फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में फर्जी सॉल्वर बनकर परीक्षा देने का मामला सामने आया है। B.Ed की परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक छात्र से 70 हजार रूपए लेते थे। ठेके पर दो साल से बिहार के छात्रों को सॉल्वर बनकर परीक्षा पास करा रहा था। इस फर्जी मामले में बहन को सॉल्वर बनाकर B.Ed की परीक्षा दिलाने का भाई ने ठेका लिया था। इस मामले में झांसी रोड थाना पुलिस की कार्रवाई जारी है।
Read more: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत, आज इन शहरों में बारिश के आसार
जानें पूरा मामला
दरअसल शहर के मुरार स्थित विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय में लैंग्वेज अक्रॉस द सरकुलम का पेपर चल रहा था। तभी केन्द्राध्यक्ष की नजर एक परीक्षार्थी पर पड़ी। परीक्षार्थी के रोल नंबर और अन्य डॉक्यूमेंट में फोटो मिस मैच था। परीक्षार्थी से जब पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ा गया। चेहरे पर पसीना आ गया। जब जांच की तो पता लगा कि वह सॉल्वर है और बिहार से सुधीर कुमार महतो के बदले B.ED की परीक्षा देने आया है। जब उससे पूछताछ की गई तो पकड़े गए सॉल्वर की पहचान सिकेन्द्र कुमार यादव निवासी बिहार के रूप में हुई है। वह दोस्ती के नाते परीक्षा देने की कहानी अभी सुना रहा है।
एग्जाम को लेकर पुलिस अलर्ट
Fake solvers passing B.Ed : सॉल्वर B.ED के दो पेपर सफलतापूर्वक दे चुका था, लेकिल तीसरे पेपर में पकड़ा गया। तीन दिन में दो बिहारी सॉल्वर पकड़े जाने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। आशंका है कि कहीं यह कोई बड़ा रैकेट तो नहीं है। कॉलेज प्रबंधन ने सॉल्वर को पकड़ने के बाद अपने स्तर पर छानबीन की और मामले की सूचना मुरार थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सॉल्वर व मूल परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Facebook



