Umang Singhar on CM Mohan Yadav : आजतक पूरा नहीं हुआ वादा.. सीएम की गाड़ी के आगे लेट का किसान परिवार, उमंग सिंघार ने वीडियो शेयर साधा निशाना

Umang Singhar on CM Mohan Yadav : आजतक पूरा नहीं हुआ वादा.. सीएम की गाड़ी के आगे लेट का किसान परिवार, उमंग सिंघार ने वीडियो शेयर साधा निशाना |

Umang Singhar on CM Mohan Yadav : आजतक पूरा नहीं हुआ वादा.. सीएम की गाड़ी के आगे लेट का किसान परिवार, उमंग सिंघार ने वीडियो शेयर साधा निशाना

Umang Singhar on CM Mohan Yadav | Source : Umang Singhar X

Modified Date: January 18, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: January 18, 2025 7:58 pm IST

भोपाल। Umang Singhar on CM Mohan Yadav : आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी पहुंचे जहां उन्होंने स्वामित्व योजना कार्यक्रम समेत कई समारोह में हिस्सा लिया। इस बीच, जब मोहन यादव सिवनी पहुंचे तो एक परेशान किसान परिवार ने सीएम से मिलने के लिए सामने आ गया। जब उन्हें सीएम से नहीं मिलने दिया गया तो पूरा परिवार सीएम की गाड़ी के सामने लेट गए। सुरक्षा कर्मी उन्हें हटाते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कांग्रेस ने शेयर कर सीएम पर निशाना साधा है।

read more : EPFO New Rules : EPFO सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी.. अब जल्द निकलेगा कर्मचारियों का PF, आसान हुई प्रक्रिया, नए नियम लागू 

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर कर लिखा है कि सरकार तो अपने ही वादे से मुकर गई!!! एमपी सरकार ने सिवनी जिले के कुरई के एक किसान से 3 एकड़ जमीन स्कूल ग्राउंड बनाने के लिए अधिग्रहित की थी! उसके बदले में एक एकड़ जमीन ओर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था।

 ⁠

ये वादा आजतक पूरा नहीं हुआ तो किसान का परिवार आज इसी मांग को लेकर सिवनी में सीएम की गाड़ी के आगे लेट गया! पुलिस ने जोर जबरदस्ती से परिवार को तो हटा दिया, पर किसान परिवार से किया सरकार का वादा आज भी पूरा नहीं हुआ! अब सरकार की इस वादाखिलाफी को क्या कहा जाए?

सीएम साहब को जनता की समस्या सुनने में क्या दुविधा है, जो आपने वाहन से उतर तक ना सके!! सिर्फ़ सड़क पर PR स्टंट करने से कुछ नहीं होता..। CM को तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेकर सरकार का वादा पूरा करना चाहिए!

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years