Delhi Crime News/Image Source- IBC24 File Photo
खजुराहो: Khajuraho Crime News: मध्य प्रदेश के खजुराहो से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसान के शव को अपने कब्जे में लिया है।
Khajuraho Crime News: मिली जानकरी के अनुसार, यह पूरा मामला बमीठा थाना क्षेत्र के खैरी गांव की है। यहां दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान किसान की हत्या कर दी गई। चचेरे परिजनों ने किसान की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, जानवर घर में घुसने को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद में किसान की हत्या कर दी गई। किसान के शरीर में पेड़ से बांधकर मारने के भी निशान मिले हैं। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।