Mandsaur News: प्रदेश के इस जिले में बारिश की कमी, परेशान किसान फसल बचाने के लिए कर रहे ये अनोखे टोटके, वीडियो में देखें आप भी

Mandsaur News: प्रदेश के इस जिले में बारिश की कमी, परेशान किसान फसल बचाने के लिए कर रहे ये अनोखे टोटके

Mandsaur News: प्रदेश के इस जिले में बारिश की कमी, परेशान किसान फसल बचाने के लिए कर रहे ये अनोखे टोटके, वीडियो में देखें आप भी

Mandsaur News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 18, 2025 / 04:25 pm IST
Published Date: August 18, 2025 4:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंदसौर जिले में कम बारिश से खेत सूखे, किसान चिंतित
  • ग्रामीणों ने उज्जैनी और हवन कर इंद्रदेव को प्रसन्न करने का अनुष्ठान शुरू किया
  • तीतरोद गांव में भेरूनाथ भगवान को बेलों से खींचने की अनोखी परंपरा जारी

शुभम मालवीय/मंदसौर: Mandsaur News मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में जहां बाढ़ जैसे हालात बने थे, वहीं मंदसौर जिले में अब तक अच्छी बारिश न होने से किसान काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच ग्रामीण इलाकों में भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए अनोखे टोटके किए जा रहे हैं।

Read More: Women as a share of the population: किन देशों में सबसे ज्यादा है जनसंख्या में महिलाओं की हिस्सेदारी?.. भारत का आंकड़ा भी है लिस्ट में शामिल, देखें

Mandsaur News मंदसौर जिले में बारिश की कमी से खेत सूख रहे हैं और फसलों पर संकट मंडरा रहा है। इस चिंता से गांव-गांव में लोग इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग परंपराएं निभा रहे हैं। जिले के कई गांवों में “उज्जैनी” मनाई जा रही है। इस दौरान पूरे गांव को बंद रखा जाता है, हवन किया जाता है और इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए बाटी-चूरमा का भोग लगाया जाता है।

 ⁠

Read More: Anganwadi Recruitment 2025 Notification PDF: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, डबल इंजन की सरकार ने खोला पिटारा, हर महीने मिलेगी 10000 रुपए सैलरी

ग्रामीणों का विश्वास है कि इस आयोजन से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और अच्छी बारिश होती है। वहीं सीतामऊ क्षेत्र के तीतरोद गांव में अनोखी परंपरा देखने को मिलती है। यहां हर वर्ष भेरूनाथ भगवान को बेलों से खींचा जाता है। मान्यता है कि जहां बेल रुक जाते हैं, वहीं भगवान भेरूनाथ पूरे साल के लिए ठहर जाते हैं और गांव को आशीर्वाद देते हैं। गांव-गांव में इस तरह के टोटकों और धार्मिक आयोजनों के जरिए किसान समय पर और अच्छी बारिश की कामना कर रहे हैं।

हेमंत राम पाटीदार बताते हैं कि हमारे यहां बरसों से यह परंपरा चली आ रही है। गांव के लोग एकजुट होकर उज्जैनी मनाते हैं और भगवान से अच्छी बारिश की प्रार्थना करते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।