MP News | Photo Credit: IBC24
नरसिंहपुर: MP News मध्यप्रदेश में मूंग खरीदी की प्रक्रिया शुरू न होने से किसाना नाराज है। जिसके चलते आज बुधवार को किसानों ने नरसिंहपुर जिले में मूंग की खरीदी में हो रही देरी के विरोध अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतर गए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
MP News सरकार का ध्यान खिचने के लिए किसान घुटनों के बल चलकर किसानों ने तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि हर साल अप्रैल और मई में मूंग खरीदी के लिए पंजीयन प्रकिया शुरू हो जाती है, लेकिन लेकिन इस बार सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
अब किसानों के इस विरोध को लेकर कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उमंग सिंगार ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि ‘मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मूंग की खरीदी में हो रही देरी के विरोध में किसान अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतर आए हैं। सरकार का ध्यान खींचने के लिए किसान घुटनों के बल चलते हुए ज्ञापन सौंप रहे हैं। भाजपा शासित मध्य प्रदेश की ‘सोई हुई सरकार’ को जगाने के लिए किसान यह कदम उठा रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक मूकदर्शक बनी हुई है। किसान पूछ रहे हैं — आखिर उनकी मेहनत का मोल कब मिलेगा? कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी यात्रा निकालना छोड़िए किसानों की मूल समस्याओं पर ध्यान दीजिए’
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मूंग की खरीदी में हो रही देरी के विरोध में किसान अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतर आए हैं।
सरकार का ध्यान खींचने के लिए किसान घुटनों के बल चलते हुए ज्ञापन सौंप रहे हैं।भाजपा शासित मध्य प्रदेश की ‘सोई हुई सरकार’ को जगाने के लिए किसान यह कदम उठा रहे… pic.twitter.com/yVlU5UzO7X
— Umang Singhar (@UmangSinghar) June 4, 2025