कृषि मंत्री का बड़ा फैसला, अब नेचुरल फार्मिंग में दिया जाएगा जोर, किसानों को सिखाई जाएगी नई तकनीक
farmers will be taught new techniques for natural farming: पांच हजार किसानों को नेचुरल फार्मिंग के लिए आगे लाया जा रहा
PM Kisan 14th Installment Update
farmer will learn natural farming techniques; ग्वालियर : अब केंद्र सरकार नेचुरल फार्मिंग को पाठयक्रम में शामिल करने जा रही है। इसके लिए… कृषि विशेषज्ञ काम कर रहे है, ये बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में कही है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है.. बाकी प्रदेशों की तरह अब मध्य प्रदेश में शुरूआती दौर में पांच हजार किसानों को नेचुरल फार्मिंग के लिए आगे लाया जा रहा है। दरअसल ग्वालियर के राजमाता विजयराजे सिंधिया विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें देशभर के 425 कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक पहुंचें हुए है।
यह भी पढ़े : क्या इस बैंक में है आपका खाता? बैंक खुद दे रहा पैसे कमाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें चेक
कृषि मंत्री ने किसानों से किया संवाद
farmer will learn natural farming techniques; इसमें प्राकृतिक खेती तकनीक को जनमानस के लिए सरल बनाने पर चर्चा हुई है। प्राकृतिक खेती के लाभ, रसायनमुक्त या गौ आधारित खेती के रूप में परिभाषित किया गया है। इसी कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर आएं हुए थे…. उनके साथ उधानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी दे। इस दौरान उन्होनें किसानों से न केवल संवाद किया है, बल्कि प्राकृतिक खेती की ओर कैसे किसानों को मोडा जाएं। इस संवाद किया है।

Facebook



