Indore Crime News: पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Indore Crime News: इंदौर में पिता ने कपड़े धोने की मोगरी से वारकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 07:55 AM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 07:58 AM IST

Durg News. Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में पिता ने की बेटे की हत्या।
  • संपत्ति विवाद के चलते आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम।
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर: Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में बेटे ने जब अपने पिता से चाकू की नोक पर मकान का हिस्सा मांगा तो दोनों में जमकर हुआ। विवाद में पिता ने कपड़े धोने की मोगरी से वारकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Raipur Drug Smuggler News: 1 अंतरराष्ट्रीय समेत 9 तस्कर गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने पकड़ी हहेरोईन की बड़ी खेप, तस्करों ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे 

काया है पूरा मामला

Indore Crime News:  पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया गया कि, एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित अंबिकापुर में रहने वाले सतीश भावसार और उनके बेटे गोल्डी भावसार में दोपहर में जमकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक गोल्डी अपने घर पर पहुंचा था और वहां पर पिता से संपत्ति में हिस्से को लेकर विवाद करने लगा। इसी दौरान उसने चाकू भी हाथ में ले लिया था, और मां को चाकू से धमका रहा था। बात इतनी बढ़ गई कि घर में ही कपड़े धोने की मोगरी रखी हुई थी, जिससे पिता ने बेटे की धुनाई कर दी।

यह भी पढ़ें: Parliament Mansoon Session 2025: आज संसद की कार्यवाही का 13वां दिन.. एंटी-डोपिंग और स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल पर चर्चा संभव, SIR पर हंगामा जारी

पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

Indore Crime News:  इसी दौरान गंभीर चोट लगने से बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पूरे मामले में मृतक गोल्डी की मां ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही ऑफिशियल की टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि, हत्यारे पिता सतीश भावसार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।