Chhindwara Lok Sabha Election 2024 : मिशन छिंदवाड़ा में जुटी पिता-पुत्र की जोड़ी, नकुलनाथ को याद आया 2004 का लोकसभा चुनाव..

Chhindwara Lok Sabha Election 2024: अभेद गढ़ माना जाने वाला छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र को बचाने मैदान में कमलनाथ एवं नकुलनाथ उतर चुके हैं।

Chhindwara Lok Sabha Election 2024 : मिशन छिंदवाड़ा में जुटी पिता-पुत्र की जोड़ी, नकुलनाथ को याद आया 2004 का लोकसभा चुनाव..

Chhindwara Lok Sabha Election 2024

Modified Date: March 1, 2024 / 08:07 pm IST
Published Date: March 1, 2024 8:07 pm IST

Chhindwara Lok Sabha Election 2024 : छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में जोरशोर से तैयारियां चल रही है। कमलनाथ अपने गढ़ में बेटे नकुलनाथ को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में कमलनाथ ने एक बार भाजपा को फिर राम मंदिर के मुद्दे पर घेरा है। इतना ही नहीं सांसद नकुलनाथ को 2004 का लोकसभा चुनाव याद आया। नकुलनाथ ने कहा कि तब हमारे पास ना विधायक थे और ना ही जनप्रतिनिधि थे। अभेद गढ़ माना जाने वाला छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र को बचाने मैदान में कमलनाथ एवं नकुलनाथ उतर चुके हैं।

read more : Monalisa in White Saree: मोनालिसा ने व्हाइट साड़ी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा… 

छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा सांसद नकुलनाथ आज छिंदवाड़ा तथा पांढुर्णा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली इस अवसर पर कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर राम मंदिर की मुद्दे पर घेरा उन्होंने कहा कि कोर्ट का जजमेंट आया इसके बाद राम मंदिर बनाया गया है। यह आपका और हमारा, सबका है।

 ⁠

 

सांसद नकुल नाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव में हमारे पास जिले में कोई भी विधायक नहीं था और ना ही जनप्रतिनिधि थे लेकिन हमने संगठन के दम पर चुनाव में जीत दर्ज की थी आज का दौर भी उस जीत को याद कर आगे बढ़ने का है। 2004 में छिंदवाड़ा प्रहलाद पटेल ने लोकसभा चुनाव भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा था। जिसमें कांटे का मुकाबला देखने को मिला। बतौर कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने लगभग 70000 से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी को पराजित किया था।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years