भारती गौशाला में नहीं थम रहा गायों की मौत का सिलसिला, भाजपा नेता निर्मला देवी शांडिल्य के खिलाफ मामला दर्ज
भारती गौशाला में नहीं थम रहा गायों की मौत का सिलसिला, निर्मला देवी शांडिल्य के खिलाफ मामला दर्ज! death of cows is not stopping
भोपाल: death of cows बैरसिया के बसई गांव की भारती गौशाला में कई गायों की मौत का सिलसिला अब तक थमा नहीं है। भाजपा नेता निर्मला देवी शांडिल्य की इस गौशाला में बने कुएं में कई गायों के शव मिले थे। इसे लेकर निर्मला पर केस दर्ज किया गया है।
death of cows प्रशासन ने गौशाला का संचालन अपने हाथ में ले लिया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर युकां कार्यकर्ता अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर से मिलने के लिए पहुंचे, लेकिन एक घंटे के इंतजार के बाद भी वो उनसे नहीं मिल सके।
Read More: Budget 2022 से SECR को बड़ी उम्मीद, रेलवे बोर्ड को भेजा करोड़ों रुपए का प्रस्ताव
ऐसे में गुस्साए कांग्रेसियों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय की दीवार पर ज्ञापन चस्पा दिया। इसमें गौशाला संचालिका पर गौ-हत्या, राजद्रोह और एनएसए कार्रवाई की मांग की गई है।

Facebook



