महिला डॉक्टर ने पीड़िता का इलाज करने से किया इंकार, पुलिस के आग्रह के बाद भी नहीं किया भर्ती, जानें क्या है पूरा मामला..

Female doctor refused to treat the victim, did not admit even after the request of the police: 65 साल की वृद्ध महिला को नहीं मिला इलाज

महिला डॉक्टर ने पीड़िता का इलाज करने से किया इंकार, पुलिस के आग्रह के बाद भी नहीं किया भर्ती, जानें क्या है पूरा मामला..

Female doctor refused to treat the victim

Modified Date: February 13, 2023 / 05:21 pm IST
Published Date: February 13, 2023 5:16 pm IST

Female doctor refused to treat the victim: जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ा अजीब मामला सामने आया है । जहां एक महिला डॉक्टर ने मरीज को इलाज के लिए माना कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरीज के पास आधार कार्ड नहीं होने के चलते इलाज करने से माना कर दिया। बता दें कि ये पूरा मामला जगदलपुर के जिला अस्पताल का है। जहां महिला डॉक्टर ने पीड़ित का इसलिए इलाज नहीं किया क्योकि उसके पास आधार कार्ड नहीं था।

यह भी पढ़े ::शादी से पहले यहां लड़कों को देनी होती है अग्नि परीक्षा, ऐसा करने में होंगे सक्षम… तभी मिलेगी दुल्हन

65 साल की वृद्ध महिला मुन्नी बी को नहीं मिला इलाज

 ⁠

दरअसल जबलपुर के हनुमान ताल इलाके के सुब्बा शाह मैदान के पास हुए एक झगड़े में 65 साल की वृद्ध महिला मुन्नी बी घायल हो गई थी,जिसे इलाज के लिए जैसे तैसे जिला अस्पताल विक्टोरिया लाया गया था,तो वहां ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर ने घायल का आधार कार्ड न होने का हवाला देते हुए न तो मुलाहिजा फॉर्म भरा और न ही उनका सही तरीके से इलाज किया।

यह भी पढ़े :आधुनिक पार्वती…! MP की लड़की ने की भगवान शिव से शादी, मां-बाप ने दिया ऐसा रिएक्शन

पुलिस के निवेदन करने के बाद नहीं पीड़िता को नहीं मिला इलाज

घायल वृद्धा को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस ने भी ड्यूटी डॉक्टर से काफी मिन्नतें की लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी। पुलिसकर्मी वापस थाने लौटे और अधिकारियों के साथ फिर दोबारा अस्पताल पहुंचे। पुलिसकर्मी लगातार घायल वृद्धा का इलाज करने और मुलाहिजा फॉर्म भरने की गुजारिश करते रहे लेकिन ड्यूटी डॉक्टर राहिला कुरेशी आरोपित तौर पर लगातार बदसलूकी करती रही। काफी देर के बाद जैसे तैसे ड्यूटी डॉक्टर ने मुलाहिजा फॉर्म भरा और घायल वृद्धा का इलाज शुरू किया।

यह भी पढ़े :आधुनिक पार्वती…! MP की लड़की ने की भगवान शिव से शादी, मां-बाप ने दिया ऐसा रिएक्शन

सीएमएचओ ने कहा सख्त करवाई की जाएगी

Female doctor refused to treat the victim: अस्पताल पहुंचे हनुमान ताल पुलिस के स्टाफ और घायल के परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक जिला अस्पताल में जब भी डॉक्टर राहिला कुरेशी की तैनाती रहती है तब वह इसी न किसी न किसी को तरह परेशान करती हैं और नियमों का हवाला देकर इलाज से पल्ला झाड़ लेती है,हालांकि इस मामले में सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि डॉ राहिला कुरैशी के खिलाफ पूर्व में भी इस तरह की शिकायत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा मिली थी,जिस पर डॉ राहिला को नोटिस दिया गया था। इस मामले में भी नोटिस देकर जबाव मांगा जाएगा,और उसके बाद कार्यवाई की जाएगी।

 


लेखक के बारे में