राइसमिल में लगी भीषण आग, 2 ट्रक समेत बारदाने जलकर खाक, मची अफरातफरी
राइसमिल में लगी भीषण आग, 2 ट्रक समेत बारदाने जलकर खाक, मची अफरातफरी! Fierce fire in Rice Mill in balodabajar
Fierce fire in Rice Mill in balodabajar
बलौदाबाजार। Fierce fire in Rice Mill in balodabajar जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक राइसमिल में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में दो ट्रक और बारदाने पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
Fierce fire in Rice Mill in balodabajar मिली जानकारी के अनुसार, घटना राजा देवरी थाना क्षेत्र का है। फिलहाल आग किस वजह से लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।

Facebook



