लड़की को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, छात्र को बेरहमी से पीटा बेल्ट से, वीडियो वायरल
लड़की को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, छात्र को बेल्ट से पीटा बेरहमी से!Fight Between Two Party of Students on Girl Matter
ग्वालियर: Students fight viral Video छात्रों के दो गुटों के बीच कोचिंग के बाहर जमकर विवाद हुआ, जिसमें छात्रों के गुट ने एक छात्र की बीच सड़क पर बेल्ट और लात घूसों से पिटाई कर दी। इसी बीच वहां मौजूद एक कार चालक ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।
Fight Between Students बताया जा रहा है कि डबरा का एक छात्र कोचिंग पढ़ने आता है। छात्र कोचिंग पढ़ कर बाहर निकला तो लोहा मंडी के आधा दर्जन छात्रों ने उसे घेर लिया और कहासुनी के बाद कुछ छात्रों ने बेल्ट उतार कर उसे बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया।
आरोपी छात्रों को भारी पड़ता देख छात्र ने दौड़ लगा दी और बिल्डिंग में छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि विवाद किसी लड़की को लेकर हुआ है।

Facebook



