बढ़ सकती है अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की मुश्किलें, राजधानी में दर्ज करवाई गई शिकायत, पुलिस ले सकती है एक्शन
FIR against Richa Chadha : अब हिन्दू जाग्रत मंच ने अभिनेत्री ऋचा चड्डा के खिलाफ भावनाओ को आहत करने को लेकर राजधानी के टी टी नगर थाने में
भोपाल : FIR against Richa Chadha : एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट से शुरू हुए विवाद की एंट्री अब मध्यप्रदेश में भी हो गई है। शनिवार को इस मामले में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान आया। इसमें उन्होंने ऋचा चड्ढा के ट्वीट की शिकायत मिलने की पुष्टि करने के साथ ही मामले में कानूनी विशेषज्ञों से राय लेने की बात कही है ।साथ ही अभिनेत्री चड्ढा को सेना और सिनेमा में फर्क समझने की सलाह भी दी।
हिन्दू जाग्रत मंच ने करवाई शिकायत
FIR against Richa Chadha : अब हिन्दू जाग्रत मंच ने अभिनेत्री ऋचा चड्डा के खिलाफ भावनाओ को आहत करने को लेकर राजधानी के टी टी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। माना जा रह है कि हिन्दू जाग्रत मंच की शिकायत पर पुलिस एक्शन ले सकती है। मंच के कार्यकर्ताओं ने ऋचा चड्डा पर सेना का मनोबल कम करने और देश की जनता की भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Facebook



