Ujjain Train Fire News: उज्जैन में सेना की स्पेशल मालगाड़ी में लोड ट्रक में आग, बड़ा हादसा टला
Ujjain Train Fire News: उज्जैन रेलवे स्टेशन के यार्ड क्षेत्र में भोपाल से जोधपुर जा रही सेना की स्पेशल मालगाड़ी में लोडेड ट्रक में आग लग गई।
Ujjain Train Fire News/Image Credit: IBC
- उज्जैन के रेलवे स्टेशन के यार्ड क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया।
- सेना की स्पेशल मालगाड़ी में लोडेड ट्रक में अचानक आग लग गई।
- रेलवे और आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
Ujjain Train Fire News: उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन के रेलवे स्टेशन के यार्ड क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। भोपाल से जोधपुर जा रही सेना की स्पेशल मालगाड़ी में लोडेड ट्रक में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि रेलवे और आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
कैसे लगी आग?
Ujjain Train Fire News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आर्मी के ट्रकों को ढकने के लिए ऊपर से कपड़ा डाला गया था। जैसे ही मालगाड़ी उज्जैन यार्ड के पास पहुंची, ट्रक का कवर ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन विद्युत लाइन (ओएचई) से टकरा गया। टकराते ही कपड़े में आग लग गई, जो धीरे-धीरे ट्रक के हिस्से तक पहुंच गई। मालगाड़ी सुबह करीब 9:30 बजे उज्जैन यार्ड के पास पहुंची थी। उसी दौरान सेना के जवानों ने डिब्बे से उठता धुआं देखा और तुरंत स्टेशन प्रबंधन को सूचना दी। रेलवे और आरपीएफ की सतर्कता सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताई आग लगने की वजह
Ujjain Train Fire News: आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजह तकनीकी त्रुटि हो सकती है। आगजनी की इस घटना में 2 नंबर लाइन की ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन) टूट गई थी, लेकिन समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया। सेना का सामान था लदा मालगाड़ी में सेना के लगभग एक दर्जन लोडेड ट्रक और अन्य सैन्य उपकरण लदे हुए थे। ट्रकों को कपड़े से कवर कर रखा गया था ताकि लंबी यात्रा के दौरान धूल और बारिश से बचाव हो सके। आगजनी की घटना के कारण मालगाड़ी को उज्जैन स्टेशन पर रोककर सुरक्षित खड़ा किया गया और बाद में ऊंचाई कम करने की तकनीकी व्यवस्था के बाद उसे आगे रवाना कर दिया गया।
समय रहते आग पर पाया गया काबू
Ujjain Train Fire News: रेलवे प्रशासन की पुष्टि रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, “उज्जैन रेलवे यार्ड में आर्मी स्पेशल मालगाड़ी के ट्रक पर डाले गए कवर का ऊपरी विद्युत लाइन से संपर्क हो गया था, जिससे आग लगी। धुआं उठते ही टीम को अलर्ट किया गया और तुरंत कार्रवाई कर आग बुझा ली गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और घटना के समय प्लेटफॉर्म पर कोई अन्य ट्रेन खड़ी नहीं थी।” राहत की बात घटना में सेना का कोई वाहन या सामग्री ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ। किसी भी सैनिक या रेलवे कर्मचारी को चोट नहीं आई। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया।

Facebook



