Crime News: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और उसके मित्र पर फायरिंग, अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां
Jabalpur Crime News: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और उसके मित्र पर फायरिंग, अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां
Narmadapuram News
जबलपुर: Jabalpur Crime News मध्य प्रदेश के न्यायधानी जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और उसके मित्र पर अज्ञात नकाबपोश हमवालावारों ने फायरिंग कर दी है। जिससे डॉक्टर के मित्र को कंधे में गोली लगी है। घटना की शिकायत के बाद अब पुलिास अज्ञात हमलावारों की तलाश में जुटी हुई है।
Jabalpur Crime News जानकारी के अनुसार, मामला भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के कूड़न गांव के पास देर रात का है। दरअसल, डॉक्टर रविशंकर के मित्र दीनू डोंगरे छिंदवाड़ा से सिविल जज का एग्जाम देने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान देर रात दोनों मित्र हाइवे किनारे कार में बैठे हुए थे। तभी 2 अज्ञात हमलावारों ने आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिससे डॉक्टर रविशंकर के मित्र दीनू के गंधे पर गोली लग गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद डॉक्टर रविशंकर और उसके मित्र दीनू डोंगरे ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाशी करना शुरू कर दिया है। हालांकि किस वजह से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।

Facebook



