कलेक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां! ​शादी समारोह में दे दना दन हुई हर्ष फा​यरिंग, वीडियो वायरल

Firing took place at the wedding ceremony in Datia: मध्यप्रदेश के जिला दतिया में कलेक्टर के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं।

कलेक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां! ​शादी समारोह में दे दना दन हुई हर्ष फा​यरिंग, वीडियो वायरल

Husband fired furiously on wife and two brother-in-law

Modified Date: March 13, 2023 / 06:59 pm IST
Published Date: March 13, 2023 6:59 pm IST

Firing took place at the wedding ceremony in Datia : दतिया। मध्यप्रदेश के जिला दतिया में कलेक्टर के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। शादी विवाह समारोह में हर्ष फायर पर दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने रोक लगाने का आदेश जारी किया था उसके बावजूद भी जमकर हर्ष फायर किए जा रहे हैं। दतिया के एक निजी गार्डन में हर्ष फायर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

read more : Jagdalpur News: SDM ने नेशनल हाइवे पर बने टोल प्लाजा को किया सील, इस मामले में NHAI से पत्र का जवाब नहीं मिलने पर उठाया कदम 

Firing took place at the wedding ceremony in Datia : वीडियो में एक व्यक्ति पिस्टल से हर्ष फायर करते हुए दिखाई दे रहा है। वह एक नहीं दो नहीं लगातार तीन फायर कर रहा है। इस बात से यह बात जरूर सामने आ रही है कि दतिया में गार्डन मालिकों पर पुलिस की कोई रोक टोक नहीं है न ही हर्ष फायर करने वालों में पुलिस का भय है। हर्ष फायर करने वाले बेझिझक हर्ष फायर कर रहे हैं और माहौल खराब कर रहे हैं। यदि इस पर रोक नहीं लगाई जाती है तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

 ⁠

read more : यहां के पूर्व पीएम ने दी महिला न्यायाधीश को धमकी, गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी…

Firing took place at the wedding ceremony in Datia : दतिया के मैरिज गार्डन में जमकर हर्ष फायर हो रहे हैं। हर्ष फायर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है। बता दे एक वैवाहिक कार्यक्रम में एक व्यक्ति लगातार तीन बार हर्ष फायर करते हुए दिखाई दे रहा है वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे लगता है हर्ष फायर करने वालों में पुरुष का कोई भय नहीं है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years